ललितपुर: लोक निर्माण विभाग अधिकारी बृजेश सिंह रविवार को ललितपुर पहुंचे।ललितपुर पहुंचे प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने अखिलेश यादव के हवालात पर सवालात बारे ट्वीट के बारे में कहा कि अगर अखिलेश यादव कुछ किए होते तो यह नौबत नहीं आती।केन्द्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर जिले में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह पहुंचे थे। उन्होंने तालबेहट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां पर सीएमओ को फटकार लगाई।बृजेश सिंह ने विभिन्न स्टॉल पर पहुंचकर जायजा लिया।मरीजों से हालचाल जानाराज्यमंत्री बृजेश सिंह रविवार को सुबह तालबेहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती का मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने पूछा कि डाक्टर द्वारा उन्हें दवाईयां दी जाती है या नहीं दी जाती। इस दौरान सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।मरीजों को उचित जानकारी देंइस मौके पर एक मरीज से राज्यमंत्री ने पूछा कि किसलिए यहां आये हो, तो उसने बताया कि उसे कुत्ते ने काट लिया था, इंजेक्शन लगवाने के लिए आया है, लेकिन यहां उपस्थित चिकित्सकों द्वारा कह दिया गया है, कि आज रविवार है, जिस पर उन्होंने वहां पर उपस्थित चिकित्साधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि मरीजों को उचित जानकारी दे, वहीं मरीज को तत्काल इंजेक्शन लगाये, जिसके बाद मरीज को इंजेक्शन लगाया गया।गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करते राज्यमंत्री।सरकार की उपलब्धियों का बखान कियाइसके बाद राज्यमंत्री ललितपुर में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में भाग लेने गिन्नौट बाग पहुंचे, जहां उन्होंने वहां महिलाओं द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान जब पत्रकारों ने राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कानपुर, प्रयागराज सहित अन्य जिलों में हुए दंगों के लिए सवाल किये तो उन्होंने कहा कि इसका जबाब मुख्यमंत्री शनिवार को ही समीक्षा बैठक में दे चुके है।जल्द ठीक होंगी सड़केंइस दौरान ललितपुर की बदहाल सडक़ों को लेकर पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि यहां के सदर विधायक ने जिन सडक़ों के खराब होने की उन्हें जानकारी दी है उन पर शीघ्र ही काम लगाया जायेगा।

Comments are closed.