ललितपुर: ललितपुर में बुधवार को उमा भारती एक दिवसीय दौरे पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि शराब बंदी हो, गो सेवा हो, पौधरोपण हो यह राजनैतिक अभियान नहीं हो सकते हैं। यह तो सामाजिक अभियान है। उन्होंने शराब को लेकर कहा कि यह तो एक सामाजिक मुहिम है।उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान को लेकर कहा कि भाजपा ने उन पर कार्रवाई कर दी है, लेकिन उनकी फोटो को पांव के नीचे रौंदना, उनके पुतले को फांसी पर टांगना, गर्दन काटना यह भारतीय सभ्यता के विपरीत है। इसलिए जो नूपुर के साथ हुआ है, उनके ऊपर एफआईआर दर्ज हुई है तो सब के ऊपर भी एफआईआर दर्ज होना चाहिए।’नूपुर ने किया मर्यादा का उल्लंघन’ललितपुर पहुंची मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार की शाम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नूपुर ने एक मर्यादा का उल्लंघन कर दिया था। पार्टी प्रवक्ता के नाते उन्हें पार्टी लाइन से बाहर नहीं बोलना था। पार्टी की लाइन यह नहीं है कि हम किसी धर्म को नीचे नजर से देखें और उसका अपमान करें। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा ने माफी मांग थी। एफआईआर दर्ज हो गई, वह मुकाबला उससे कर लेगी, लेकिन उनकी फोटो को जूते के नींचे रौंदना, पुतले को फांसी देना, पुतले की गर्दन काटना, उसके सिर पर करोड़ों का इनाम रखना, यह हमारी भारतीय संस्कृति में नहीं है। हिन्दू मुस्लिम दोनों को मिलकर इसका विरोध करना चाहिए।शराब बंदी की नहीं कही थी बातउमा भारती ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थीं तो उस समय भी उन्होंने शराब बंदी की घोषणा नहीं की थी। न ही अब भी शराब बंदी के लिए कहा है। उन्होंने क्रमिक शराब बंदी के लिए कहा है, कि मंदिर है, बौद्धालय, औषधालय है, चर्च है, मस्जिद है, इनके पास मत दुकान रखों।मंदिरों स्कूलों से दूर हो शराब की दुकानस्कूल के 500 मीटर दूर दुकानें रखे और वह दुकानें भी तब खुले जब स्कूल बंद हो जाएं। उन्होंने कहा कि जो आहते हैं उन पर पिलाना बंद करना चाहिए। उन्हें शहर से बाहर खोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी शराब पीकर गाड़ी न चलाए। इसकी व्यवस्था को पक्का करना चाहिए।2024 में फिर लड़ेंगी चुनावउन्होंने कहा कि माफिया का सिडिकेट तोड़ दिया था। इस दौरान उनसे पूछा गया कि शराब की दूकान पर गोबर क्यों फेंका तो उन्होंने कहा कि गोबर पवित्र गोशाला का था और राम की पावन नगरी है। उसके ठीक मुहाने पर वह दुकान है। वहां कोई मंदिर व स्कूल नहीं है, लेकिन सड़क पर कम दूरी पर है। उन्होंने कहा कि वह 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली हूं।

Comments are closed.