पाली। पाली जिले के सोजतरोड थाना क्षेत्र में हमले में घायल वृद्ध।हमेशा की तरह 70 वर्षीय वृद्ध अपने खेत में सो रहा था। गुरुवार सुबह करीब चार-पांच बजे के बीच कुछ लोग खेत में घुसे वहां लगी लाइट बंद कर वृद्ध पर लाठियां बरसाई। जिससे उसके सिर, हाथ-पांव में गहरी चोटे आई। शोर सूनकर घर के अंदर सो रहे परिवार के लोग उठे तो बदमाश मौके से भाग गए। सूचना पर सोजत रोड पुलिस मौके पर पहुंची। वृद्ध का मेडिकल करवा जांच शुरू की।सोजतरोड SHO ऊर्जाराम ने बताया कि धूंधला गांव रोड पर हनुमान सागर बेरा स्थित हैं। पीड़ित 70 वर्षीय वृद्ध जस्साराम पुत्र चोलाराम ने बताया कि वह खेत में चारपाई लगाकर सो रहा था। निकट ही लाइट जल रही थी। सुबह करीब चार-पांच बजे के बीच कुछ लोग खेत में घुसे। उन्होंने लाइट बंद कर उस पर लाठियां बरसाई। जिससे उसके सिर, हाथ-पांव में गंभीर चोटें आई। वृद्ध ने बताया कि अंधेरे के चलते वह पहचान नहीं सका कि मारपीट करने वाले कौन थे ओर कितने जने थे। पुलिस ने वृद्ध का मेडिकल करवा मामले में जांच शुरू की।

Comments are closed.