पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के नगर निकाय चुनावों के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पुलिस ने पिस्तौल समेत पकड़ा था। जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए भापरा रोड स्थित समालखा चौकी ले गई थी। जहां देर रात तक चली पूछताछ के बाद सामने आया कि युवक वहां अपने किसी जानकार को छोड़ने एवं चुनावी माहौल देखने आए थे।पुलिस ने युवकों पर आचार संहित की धारा 144 उल्लंघन करने की धारा 188 समेत आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।साथी की रिवाल्वर लटकाए हुए थे युवकसमालखा थाना पुलिस ने बताया कि वह मामला इलैक्शन ड्यूटी के दौरान पुलिस को महाराजा अग्रसेन स्कूल अनाज मंडी में एक युवक अपनी बेल्ट में असला टांगे हुए दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने तुरंत काबू किया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान विनय पुत्र सुशील कुमार निवासी सैनी कॉलोनी कच्चा फाटक माडल टाउन के रुप में बताई। जिससे असला के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि रिवाल्वर उसके साथी सुशील पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जलालपुर 1st का लाईसेंस है।विनय के साथ खड़े दूसरे शख्स का नाम पूछा तो उसने अपनी पहचान सुशील पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी जलालपुर 1st सनौली के रुप में बताई। सुशील ने बताया कि रिवाल्वर उसकी लाइसेंसी है। पुलिस ने सुशील से लाइसेंस का असला मांगा तो उसने कहा कि लाईसेंस घर रखा हुआ है। पुलिस को रिवाल्वर से 7 जिंदा रौंद 32 बोर के बरामद हुए।

Comments are closed.