लाखों का दहेज लेने के बाद भी सास को पसंद नहीं थी ‘बहू’…. दी ऐसी दर्दनाक मौत की हाथ मलते रह गए लड़की के परिजन
आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर में एक पति द्वारा पत्नी के भयानक तौर पर किए गए मर्डर केस सामने आया है। दरअसल, यहां के एक इंजीनियर ने पांच महीने पहले ही कथित तौर पर पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद अब सारे मामले से पर्दा उठा है कि दरिंदे पति ने किस तरह पत्नी को मौत के घाट उतारा।
बता दें कि पतिन ने हत्या कर पत्नी के शव को तिरुपति के पास की ही एक झील में फेंक दिया था। पुलिस ने मंगलवार को पूरे पांच महीने बाद शव को बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, तिरुपति के सत्यनारायणपुरम निवासी तकनीकी विशेषज्ञ वेणुगोपाल की अप्रैल, 2019 में पद्मा से शादी हुई थी। पद्मा के परिवार के मुताबिक, शादी के बाद दोनों चेन्नई में साथ रह रहे थे और इस बीच आपसी पारिवारिक कलह के चलते दोनों अगस्त, 2019 में अलग हो गए। इसके बाद वेणुगोपाल ने तलाक की याचिका दायर की, लेकिन दो साल बाद 5 जनवरी, 2022 को वेणुगोपाल पद्मा को मनाकर अपने घर वापिस ले आया। जिसके बाद पति ने घर लेजाकर पत्नी की पीट-पीट कर कर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पति ने हत्या के बाद अपने माता-पिता और दोस्त संतोष की मदद से पत्नी के शव को कंबल में लपेट पास में पड़ती एक झील में फेंक दिया। मृतक परिवार की शिकायत पर पुलिस ने वेणुगोपाल से पूछताछ की थी। पुलिस मंगलवार को वेणुगोपाल को झील पर ले गई, जहां उसने पुलिस को महिला के शव तक पहुंचाया।
पद्मा के रिश्तेदारों ने बताया कि वेणुगोपाल ने दहेज में 15 लाख रुपये नकद, घर का सारा सामान और 35 सोने के सिक्के लिए थे। इसके बावजूद वेणुगोपाल की मां बहू पद्मा पसंद नहीं थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 27 मई की रात पद्मा के परिवार ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत की थी। इसके बाद वेणुगोपाल और उसके परिवार से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने हत्या की बात कबूली। वहीं अब पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.