हनुमानगढ़: युवक के परिजनों ने बताया कि आरोपी उसके घर के आगे चक्कर लगाकर खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।हनुमानगढ़ के टाउन थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने लाठी और धारदार हथियारों से युवक पर हमला कर दिया और 2 लाख रुपए और चेन छीनकर ले गए। आरोपियों ने युवक को धमकी दी कि किसी को उनका नाम बताया तो वो उसको जान से मार देंगे। इससे घबराकर अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की रिपोर्ट पर एक महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ मारपीट और छीना झपटी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार शौकीन (45) पुत्र अहमद्दीन निवासी वार्ड नंबर 6 लखूवाली ने रिपोर्ट दी कि 4 जून की रात को करीब 8 बजे उसने अपने लड़के राजाबली (18) को बैंक से निकलवाए 2 लाख रुपए अपने चाचा चिरागदीन के घर देने के लिए कहा। इस पर उसका लड़का चिरागदीन के घर रुपए देने गया तो रास्ते में कमाल पुत्र हजरत अली, मसकीना पत्नी रांझा, मोहम्मद पुत्र रांझा, इमदाद पुत्र शाह सवार, शौकत अली पुत्र हजरत अली आदि लाठियां और धारदार हथियार लेकर आए और उसके लड़के को घेर लिया।शौकीन ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे को धमकाकर रुपए मांगे तो उसने रुपए देने से इनकार कर दिया। इस पर मोहम्मद, शौकत अली ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और दो लाख रुपए छीन लिए। आरोपियों ने उसके गले में पहनी चांदी की चेन भी निकाल ली। आरोपियों ने राजाबली को धमकी दी कि उनका नाम बताया तो वो उसे जान से मार देंगे। उसका लड़का भागकर घर आया और उनको पूरी बात बताई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं और उसके घर के आगे चक्कर लगाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले की जांच शेरगढ़ चौकी प्रभारी एसआई विजय पाल बिश्नोई कर रहे हैं।खबरें और भी हैं…
![Artical](http://rehnews.com/wp-content/uploads/2022/05/whatsapp-banner.png)
Comments are closed.