सतना: उमेश प्रताप सिंह द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई पोस्ट।सतना नगर पालिक निगम के महापौर पद के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार का नाम तय हो गया है। इसके बाद भाजपा में बगावत की चिंगारी भड़क उठी है। बगावत की यह चिंगारी सतना से चार बार के सांसद गणेश सिंह के घर से ही निकली है। भाजपा सांसद के भाई उमेश प्रताप सिंह लाला भैया ने भाजपा के खिलाफ बसपा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।उमेश प्रताप सिंह लाला ने रविवार को अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट डाली है। इसमें बताया कि वे बसपा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपने संदेश में भाजपा पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि मेरी व्यक्तिगत राजनीति को परिवारवाद से जोड़ कर भाजपा ने उपेक्षा और अनदेखी की है। मैं बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ूंगा।योगेश ताम्रकार बोले- बैठकर निपटा लेंगे सबउनकी इस पोस्ट के बाद सतना में चुनावी दौर के बीच सियासी पारा चढ़ गया है। बगावत की चिंगारी भड़कने से भाजपा में खलबली मच गई है। हालांकि भाजपा नेताओं ने इस पर खुल कर कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी है। भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने यह जरूर कहा है कि सब कुछ बैठ कर निपटा लिया जाएगा।उमेश प्रताप सिंह।खुद सदस्य व पत्नी रही हैं जिला पंचायत अध्यक्षबता दें कि उमेश प्रताप सिंह लाला जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति के सभापति रहे हैं जबकि उनकी पत्नी सुधा सिंह जिला पंचायत सतना की अध्यक्ष रही हैं। लाला भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, उन्होंने सोशल मीडिया पर भी तमाम पोस्ट डाल रखी थीं। उनके समर्थक भी प्रचार प्रसार में लग गए थे।उमेश प्रताप सिंह द्वारा फेसबुक पर शेयर की पोस्ट।
यह भी पढ़ें
5753900cookie-checkलाला भैया बोले- मेरी राजनीति को परिवारवाद से जोड़कर भाजपा ने की उपेक्षा, बसपा से लड़ूंगा चुनाव
Comments are closed.