50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Maharashtra Government Declares Hindi As Third Language; Minimum 20 Students Required To Opt Another Language - Amar Ujala Hindi News Live Ajmer News: पीसांगन पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, आज न्यायालय में पेशी Haryana Crime: बदामाश ने डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक से मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार On Remarriage Of Widowed Daughter In Law, Son's Parents Will Be Entitled To Family Pension, High Court Gave Ve - Amar Ujala Hindi News Live न्यूजीलैंड बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन दो प्लेयर्स की हुई चांदी जुलाई में साउथ से उठने वाला है तूफान, रिलीज हो सकती हैं 7 धांसू फिल्में, पवन कल्याण का चलेगा जादू? भूकंप से पहले स्मार्टवॉच करेगी अलर्ट, गूगल ने Wear OS में जोड़ा खास फीचर, जानें कब से मिलेगा घर पर ऐसे बनाएं चुकंदर और खीरा का जूस, रोज सुबह 1 गिलास पी लेंगे तो सेहत रहेगी एकदम चकाचक कितना है आपका सिबिल स्कोर? आपको लोन दिला पाएगा? यहां समझें अलग-अलग रेंज का मतलब Sitaare Zameen Par को ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे आमिर खान? ठुकराया 120 करोड़ का ऑफर

लालू की मुश्किलें बढ़ीं, तेजस्वी ने कहा, ‘ना ही डरे हैं, ना ही डरेंगे’

पटना| सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पटना, दिल्ली और गोपालगंज में एक साथ छापेमारी की गई। पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास, 10 सकरुलर रोड पर भी छापा मारा गया तथा पूछताछ की गई। सीबीआई की टीम करीब 12 घंटे तक राबड़ी आवास में रही और कागजातों को खंगाला। र्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। रेल मंत्री रहते जमीन लेकर समूह-डी में नौकरी देने के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को लालू प्रसाद तथा उनके संबंधियों के 16 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे। इस बीच, राजद के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि नहीं डरा है, नहीं डरेंगे।

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई उन लोगों के घर भी पहुंची जिसके बारे में आरोप है कि जिनसे नौकरी के बदले जमीन ली गई हैं।

सीबीआई सूत्रों का कहना है कि यह मामला लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने, जमीन और संपत्ति लेने से जुड़ा है, जिसकी जांच के मामले में छापेमारी की गई है।

सीबीआई अधिकारी इस दौरान कई लोगों के बयान भी दर्ज किए।

इधर, छापेमारी की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में राबड़ी आवास के बाहर नेता और कार्यकर्ता जुट गए और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने सीबीआई का पुतला भी फूंका।

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले के पांच मामलों में लालू पहले ही दोषी करार दिए जा चुके हैं और फिलहाल जमानत पर हैं।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, जबकि राजद नेता तेजस्वी यादव देश से बाहर हैं।

इस बीच, राजद नेता और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि नहीं डरा है, नहीं डरेंगे।

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है जिस पर चलना कठिन है पर असंभव नहीं। देर से ही सही लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है।

लड़ रहे है, जीत रहे है। लड़ते रहेंगे, जीतते रहेंगे। ये हवा जाकर कह दो, दिल्ली के दरबारों से.नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से।

513690cookie-checkलालू की मुश्किलें बढ़ीं, तेजस्वी ने कहा, ‘ना ही डरे हैं, ना ही डरेंगे’
Artical

Comments are closed.

Maharashtra Government Declares Hindi As Third Language; Minimum 20 Students Required To Opt Another Language – Amar Ujala Hindi News Live     |     Ajmer News: पीसांगन पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, आज न्यायालय में पेशी     |     Haryana Crime: बदामाश ने डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक से मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     On Remarriage Of Widowed Daughter In Law, Son’s Parents Will Be Entitled To Family Pension, High Court Gave Ve – Amar Ujala Hindi News Live     |     न्यूजीलैंड बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन दो प्लेयर्स की हुई चांदी     |     जुलाई में साउथ से उठने वाला है तूफान, रिलीज हो सकती हैं 7 धांसू फिल्में, पवन कल्याण का चलेगा जादू?     |     भूकंप से पहले स्मार्टवॉच करेगी अलर्ट, गूगल ने Wear OS में जोड़ा खास फीचर, जानें कब से मिलेगा     |     घर पर ऐसे बनाएं चुकंदर और खीरा का जूस, रोज सुबह 1 गिलास पी लेंगे तो सेहत रहेगी एकदम चकाचक     |     कितना है आपका सिबिल स्कोर? आपको लोन दिला पाएगा? यहां समझें अलग-अलग रेंज का मतलब     |     Sitaare Zameen Par को ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे आमिर खान? ठुकराया 120 करोड़ का ऑफर     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088