लालू प्रसाद अब इलाज कराने के लिए सिंगापुर जा सकेंगे। इसकी जानकारी देते हुए उनके वकील प्रभात कुमार ने कहा कि सीबीआई कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए हमारी याचिका को अनुमति दे दी है, हम कल तक पासपोर्ट प्राप्त करेंगे और नवीनीकरण के लिए आवेदन करेंगे। वह किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जा सकेंगे। आरजेडी प्रमुख की ओर से स्पेशल जज दिनेश राय की अदालत में याचिका दाखिल की गई थी। लालू यादव की ओर से दायर याचिका में कहा गया था कि उनके पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो रही है। लालू प्रसाद किडनी ट्रांसप्लांट कराने सिंगापुर जाना चाहते हैं, इसलिए पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने की जरूरत है, जिसके लिए उन्हें पासपोर्ट चाहिए। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव का पासपोर्ट सीबीआई की अदालत ने जमा करा लिया था।
यह भी पढ़ें
5802600cookie-checkलालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट ने पासपोर्ट के नवीनीकरण की दी अनुमति
Comments are closed.