मुंबई: राज ठाकरे लीलावती हॉस्पिटल में जाने के दौरान कई लोगों के संपर्क में आये थे।महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई है, लेकिन अभी भी यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। खास यह है कि राज मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं और आज(1 जून) उनके पैर की सर्जरी होनी थी। हालांकि, उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी को उनके पूरी तरह रिकवर होने तक टाल दिया है।लीलावती अस्पताल में सर्जरी से 24 घंटे पहले राज ठाकरे के कुछ मेडिकल टेस्ट किए गए थे। खास यह है कि राज ठाकरे को लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के लिए उनकी पत्नी शर्मीला ठाकरे और बेटे अमित ठाकरे, मनसे नेता बाला नादगांवकर भी यहां आये थे। अब इनका भी कोविड टेस्ट करवाया जाएगा। यही नहीं राज के साथ उनके निजी सुरक्षाकर्मी और सैंकड़ों समर्थक भी बिना मास्क के हॉस्पिटल के बाहर मौजूद थे। ऐसे में संक्रमण के फैलने का खतरा इन पर भी मंडरा रहा है।सर्जरी के लिए रद्द किया अयोध्या का दौराआज राज ठाकरे के कूल्हे की सर्जरी होनी थी। मई की शुरुआत में राज ठाकरे ने कहा था कि उनके घुटने और पीठ की परेशानी को दूर करने के लिए सर्जरी होगी। इसी को आधार बनाते हुए राज ठाकरे ने अपना अयोध्या दौरा रद्द कर दिया था। हालांकि, इसके पीछे यूपी के सांसद ब्रजभूषण सिंह का विरोध बताया गया।पूरे संक्रमण काल में राज सिर्फ एक बार इतिहासकार और लेखक बाबा साहब पुरंदरे से मुलाकात के दौरान मास्क पहना था।राज ठाकरे ने कहा था- मैं मास्क नहीं पहनताकोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत से पहले यानी फरवरी 2021 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने राज से मास्क नहीं पहनने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था कि मैं मास्क नहीं पहनता हूं। अगर राज्य में कोरोना इस कदर तेजी से बढ़ रहा है और लोगों की जान को खतरा है तो फिर राज्य में होने वाले महानगर पालिका चुनावों को भी आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इससे पहले सितंबर 2020 में मास्क नहीं पहनने पर उन पर 1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा था।राज्य में 24 घंटे में मिले 711 नए केसमहाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 711 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 366 मरीज रिकवर हुए हैं।

Comments are closed.