लुधियाना: पुलिस हिरासत में पकड़ा गया आरोपी।पंजाब के शहर लुधियाना में नशा तस्करी पर नकेल डालने के लिए जिला पुलिस चैकिंग कर रही है। वहीं STF भी नशा तस्करों पर छापा मारी करके आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल रही है। STF ने एक चाय वाले को नशा तस्करी करते काबू किया है। वह चाय बेचने की आड़ में नशा तस्करी करता था।आरोपी खुद भी नशा करने का आदी है। बताया जा रहा है कि आरोपी शहर में कई स्थानों पर नशा तस्करी करता है। STF के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह लुधियाना रेंज पुलिस पार्टी के साथ बापू मार्केट चौक इलाका थाना डाबा में चैकिंग करवा रहे थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर ने सूचना दी।उन्हें सूचना मिली कि एक युवक हेरोइन बेचने का कारोबार करता है। आरोपी आज अपनी स्कूटी पर हेरोइन लेकर डिलिवरी देने जा रहा है। यदि समय रहते आरोपी को दबोच लिया जाए तो वह काबू आ सकता है। पुलिस ने साहनेवाल के ज्ञान विद्यालय स्कूल नजदीक ट्रैप लगाया और नाकाबंदी की।नाके पर आरोपी को काबू किया। आरोपी की तलाशी ली तो 930 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान अश्वनी कुमार उर्फ सुमन निवासी रुद्रा एनक्लेव के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से नशा तस्करी का कारोबार कर रहा है।बता दें कि आरोपी चाय बनाने की दुकान में काम करता है। आरोपी खुद भी नशा तस्करी के कारोबार से जुड़ा है। आरोपी को गिरफ्तार करके आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर रही है। पुलिस आरोपी के बाकी साथियों के बारे पता लगाने में जुटी है।

Comments are closed.