लुधियाना: पंजाब के शहर लुधियाना में दिनदहाड़े लोगों से लूटपाट हो रही है। गली में सैर कर रही महिलाओं की बालियां झपटी जा रही हैं। थाना सदर के इलाके में एक बुजुर्ग महिला से तीन अज्ञात लोगों ने बालियां लूट ली हैं। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को धमकाया और कहा कि वह खुद ही कान का बालियां उतार कर दे दे, अन्यथा वह उसका कान झपट कर बालियां उतार लेंगे और उसे मार देंगे। महिला ने अरोपियों से डर कर खुद ही बालियां उतार कर आरोपियों को दे दीं।आरोपियों का एक साथी कुछ दूरी पर खड़ा था, जो कैमरे में नहीं आ पाया। पीड़ित बुजुर्ग महिला कश्मीरो कौर (67) जसदेव सिंह नगर गली नंबर 7 में सैर कर रही थी, तभी उनके पास बाइक पर महिला और एक व्यक्ति आए। एक पैदल व्यक्ति भी आ गया। तीनों लोग महिला से पूछने लगे कि गुरुद्वारा साहिब कहां है। बुजुर्ग ने उन्हें रास्ता बता दिया । इतने में तीनों आरोपियों ने बुजुर्ग को घेर लिया और कहने लगे कि बालियां उतार कर दे दें, अन्यथा वह कान झपट कर उतार लेंगे।सीसीटीवी में कैद आरोपी महिला को घेर कर खड़े।बता दें कि मराडो चौकी से 100 मीटर की दूरी पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। बुजुर्ग महिला के दामाद मनीष ने बताया कि उनकी सास 2 महीने से उन्हीं के पास रह रही है। शहर में उनका इलाज चल रहा है। घटना का पता चलते ही पुलिस चौकी मराडो के इंचार्ज मौके पर पहुंचे। इलाका की सीसीटीवी फुटेज भी देखी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे। वारदात में आरोपियों ने बिना नंबर प्लेट वाला बाइक इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें
5751300cookie-checkलुधियाना पुलिस चौकी से 100 कदमों की दूरी पर हुई वारदात, CCTV में कैद आरोपी
Comments are closed.