लुधियाना: फैक्ट्री में छापामारी करने पहुंची कृषि विभाग की टीम।पंजाब के शहर लुधियाना में गांव दोराहा में कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापामारी करके नकली खाद को जब्त किया और फैक्ट्री को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में 9 तरह की खाद बनाकर मार्केट में सप्लाई की जा रही थी।सूत्र बताते हैं कि फैक्ट्री से नकली खाद की किसानों को सप्लाई होने के बाद मामला गरमा गया है। किसान जत्थेबंदियां आज फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ धरना लगाने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर 2 से 3 बजे तक किसान दोराहा में फैक्ट्री के बाहर धरना लगा सकते हैं। इसलिए दोराहा पुलिस भी अलर्ट है।यह फैक्ट्री दोराहा नजदीक जीटी रोड यूनिवर्सल क्रॉप प्रोटेक्शन नाम से है। फैक्ट्री से 9 तरह की जाली खाद भारी मात्रा में पकड़े जाने से किसानों को भी फसलों की चिंता हो गई है। फैक्ट्री पर लुधियाना के चीफ कृषि अफसर नरेंद्र पाल सिंह बेनीपाल और दोराहा ऋषि अक्सर राम सिंह पाल की संयुक्त टीम ने छापा मारी की है।फैक्ट्री में बनने वाले खाद के प्रोडक्ट्स।फैक्ट्री के पास सिर्फ एक प्रोडक्ट एनपीके बनाकर उसे नेपाल भेजने का लाइसेंस है। बाकी के प्रोडक्ट्स बिना मंजूरी के बन रहे थे। कंपनी द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को खेतीबाड़ी विभाग के अफसर नकली बता रहे हैं। अधिकारी बताते है कि इन प्रोडक्टस में कैल्शियम, सल्फर ,पोटाश, प्रोटीन और कई अन्य तरल पदार्थ शामिल हैं।फैक्ट्री से कच्चा माल और भारी गिनती में पैक करने वाली बोतलें, पैकेट और पेटियां आदि मिली हैं। मौका देखने से लग रहा कि जो मशीनें फैक्ट्री में लगी हैं, वह लंबे समय से खाद बना रही हैं। नकली खाद इतने लंबे समय से बन रही थी और किसी अधिकारी को जानकारी न होना अपने आप में बड़ा सवाल है। फैक्ट्री सस्ते रेट पर अपने उत्पाद दोराहा व नजदीकी गांव के लोगों को बेच रही थी।लुधियाना के चीफ कृषि अफसर नरेंद्र पाल सिंह बेनीपाल ने कहा कि उनका विभाग इस नकली खाद फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई कर रहा है। भारी मात्रा में जाली खाद को कब्जे में लिया जा रहा है। पूछताछ कर इनके अन्य ठिकानों पर भी रेड की जाएगी। मौके पर दोराहा पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें
5651300cookie-checkलुधियाना में किसान आज फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ दे सकते हैं धरना, पुलिस अलर्ट
Comments are closed.