लुधियाना: थाना सलेम टाबरी।पंजाब के लुधियाना में थाना सलेम टाबरी के इलाका बहादुर के रोड पर प्रॉपर्टी कारोबारी को किसी अज्ञात युवक ने कॉल कर धमकी दी। युवक ने प्रॉपर्टी कारोबारी से 2 करोड़ रुपये की फिरौती की डिमांड की है। प्रॉपर्टी कारोबारी का दफ्तर बहादुर के रोड पर है। जैसे ही फिरौती की कॉल आई तो कारोबारी ने तुरंत थाना सलेम टाबरी की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।जांच में सामने आ रहा है कि हंबड़ा के नजदीक गांव बारनहारा के मंगल नाम के व्यक्ति का फोन कुछ अज्ञात युवकों ने छीन लिया। युवकों ने उसी फोन से प्रॉपर्टी कारोबारी को कॉल की है। इस मामले में सुबह से अभी तक पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है। प्रॉपर्टी कारोबारी ने मामले की पुलिस को शिकायत देने के बाद अब खुद की सुरक्षा के लिए मीडिया के सामने कहा है कि उसे कोई थ्रेट नहीं मिला है। थाना सलेम टाबरी पुलिस के पास जिस नंबर से थ्रेट आई है, उस नंबर की जांच शुरू कर दी गई है। जिन लोगों के पास फोन चल रहा है उनकी लोकेशन लेकर छापा मारी भी की जा रही है।कारोबारी को काल जाने के बाद पुलिस ने फोन ट्रेस किया और मंगल तक पहुंची। बारहारा गांव के सरपंच ने पुलिस को बताया कि मंगल का फोन अज्ञात लोगों ने छीन लिया है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। थाना सलेम टाबरी के प्रभारी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने फिरौती की मांग कॉल पर की है उसे जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
5706100cookie-checkलुधियाना में राह चलते युवक का मोबाइल फोन छीनकर की गई कॉल
Comments are closed.