लुधियाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के तीन मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। उनके खिलाफ तीन केस दर्ज करके सोमवार उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है। थाना सदर पुलिस ने जनता इंक्लेव में की गई नाकाबंदी के दौरान चोरी के स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल समेत दाे लोगों को गिरफ्तार किया। एएसआइ सुभाष चंद ने बताया कि उनकी पहचान दुगरी के बाबा दीप सिंह नगर निवासी मनप्रीत सिंह तथा धांधरां रोड स्थित तेरा नगर निवासी दविंदर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने नूरवाला रोड की बसंत विहार कालोनी की गली नंबर 3 निवासी बलविंदर सिंह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपितों ने 27 मई को जनता नगर से उसका उक्त मोटरसाइकिल चोरी किया था।उधर, थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने मिलर गंज के ओवर लाक रोड पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को चोरी के स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी 10 एचक्यू 4751 व मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें
5556000cookie-checkलुधियाना में वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
Comments are closed.