लुधियाना: पुलिस हिरासत में जुआ खेलते पकड़े गए 12 लोग।पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने बाबा थान सिंह चौक बैक साइड ढोक्का मोहल्ला में एक बड़े जुआ के अड्डे पर छापामारी करके 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से 60 हजार 500 रुपए बरामद कर लिए हैं। रेडीमेड कपड़ों की दुकान में जुआ चल रहा था।पुलिस को गुप्ता सूचना मिली कि रोजाना बड़ी संख्या में लोग दुकान में जुआ खेलने आते हैं। इस सूचना पर पुलिस ने छापामारी और 12 लोगों को जुआ खेलते काबू किया। पुलिस की रेड का पता चलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छापामारी के दौरान कई लोग पुलिस को देख कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने समय रहते दबोच लिए।2 आरोपी फरारबताया जा रहा है कि मनप्रीत उर्फ मनी बग्गा और जसप्रीत सिंह उर्फ अमन बग्गा निवासी मेन रोड़ बाबा थान सिंह रोड़ पर अपनी रेडीमेड कपड़ों की दुकान व लूक फैशन पर बड़े स्तर पर लोगों को एकत्रित कर जुआ खेलाते हैं। ये दोनों आरोपी मौके से फरार है।दुकान से पुलिस ने जुआ खेलते हुए मनदीप सिंह उर्फ शैंकी, विनय, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, अमित कक्कड़, रणदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, गनीत सिंह, विपन कुमार, अर्जुन, सुखपाल सिंह, प्रदुमन को ताश के पत्तों पर पैसे लगा कर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत थाना डिवीजन नंबर 3 में मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पुलिस को दड्डे सट्टे के 60,500 रुपए की नकदी और 165 ताश के पत्ते भी बरामद किए हैं। बता दें कि पुलिस की रेड के दौरान आरोपी मनप्रीत उर्फ मनी बग्गा और जसप्रीत सिंह उर्फ अमन बग्गा दुकान छोड़ भाग गए। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी कर रही है।
यह भी पढ़ें
5667400cookie-checkलुधियाना में CIA-1 ने रेड कर 12 लोग किए गिरफ्तार, 60500 नकदी बरामद
Comments are closed.