जालंधर: अलास्का चौक को पास पकड़ा गया चोरी का आरोपीजालंधर शहर के अलास्का चौक के पास देर रात को एक चोर पकड़ा गया। इस चोर को वहां पर स्थित एक वर्कशॉप के सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा। यह चोर लुधियाना से ऑटो चोरी करने के लिए जालंधर में आया था। रात को जैसे ही एक ऑटो रिक्शा को चोरी करके ले जाने लगा तो सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।इसके बाद वहां पर आसपास के दुकानदार भी आ गए। उन्होंने चोर को एक पोल से बांध से उसकी जमकर धुनाई की। लोगों ने चोर को पीटने के बाद फिर पोल से खोल कर लोहे का संगल डालकर एक गाड़ी के भारी हिस्से के साथ बांध दिया ताकि यह भाग न सके।चोरी के आरोपी ने पूछने पर अपना नाम अमन बताया और कहा कि वह लुधियाना का रहने वाला है। पकड़े गए चोरी को आरोपी ने माना कि वह ऑटो चुराता है। पिछली रात भी वर्कशॉप के बाहर खड़े ऑटो को चुराने आया था। उसने ऑटो को रस्सी डालकर टो करके ले जाना था लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया।वर्कशॉप के मालिक ने बताया कि यह गाड़ियां चुराने वाला गिरोह है। यह अकेला लुधियाना से ऑटो चुराने नहीं आया था बल्कि इसके और भी लोग हैं। उन्होंने बताया कि वह रात को वर्कशॉप बंद करके चले गए थे। रात को उनके सिक्योरिटी गार्ड ने इसे पकड़ा। इसके बाद उन्हें सूचना दी।हालांकि चोर कह रहा था कि वह अकेला ही ऑटो चुराने लुधियाना से आया था। लेकिन जिस तरह से वह कह रहा था कि ऑटो को रस्सी डालकर ले जाना चाहता था तो इससे यह तय है कि ऑटो को टो करने के लिए कोई भी उसके साथ था। बहर हाल चोरी के आरोपी को वर्कशॉप के मालिक ने पुलिस के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें
6383000cookie-checkलुधियाना से जांलधर चुराने आया था ऑटो, सिक्योरिटी गार्ड ने दबोचा, जमकर की धुनाई
Comments are closed.