बिहार के मुंगेर में एक युवक को जिंदा जलाकर मार डालने की वारदात हुई है। मृतक की पहचान नया टोला फुलका निवासी मणिलाल के 34 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रुप में हुई है। रवि टाटानगर से घर जाने के लिए मुंगेर स्टेशन पहुंचा था। स्टेशन के पास मंगलवार सुबह करीब 3 बजे की घटना है। आरपीएफ ने घालय रवि को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। घटना का कारण लूटपाट का विरोध बताया जा रहा है।
मृतक रवि टाटानगर में रहकर मजदूरी करता था। घर जाने के लिए मंगलवार की सुबह वह टाटा से वापस लौटा था। वह दशरथपुर होकर पैदल ही अपने घर नया टोला फुल्का जा रहा था। इसी बीचदशरथपुर के समीप अज्ञात अपराधियों ने उसे घेर लिया। अपराधियों द्वारा उसके साथ लूटपाट घटना को अंजाम दिया गया। रवि ने अपराधियों की विरोध किया और उनसे भिड़ गया। विरोध करने पर अपराधियों ने युवक पर पेट्रोल छिड़ककर कर आग लग दिया। जलते हुए वह छटपटाने लगा। जानकारी मिलने पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ के द्वारा 90 प्रतिशत तक जल चुके युवक रवि को गंभीर अवस्था में धरहरा पीएससी ले जाया गया। पीएचसी के चिकित्सकों द्वारा उसे सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया गया। वहां से आरपीएफ वाले उसे सदर अस्पताल ले गए। वहीं इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई।
Comments are closed.