बुरहानपुर: बुरहानपुर में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने शहनाज इस्माइल अंसारी को उम्मीदवार बनाया था। वह भाजपा की माधुरी अतुल पटेल से 542 वोटों से चुनाव हार गई, लेकिन उनके पति और कांग्रेस नेता इस्माइल अंसारी वार्ड नंबर 9 शाह बाजार से पार्षद का चुनाव जीत गए, कांग्रेस पार्टी ने पत्नी को महापौर तो पति को पार्षद का टिकट दिया था।शाह बाजार वार्ड क्रमांक 9 से 3 उम्मीदवार मैदान में थे। इसमें अब्दुल नवाब भाजपा, इस्माइल अंसा री कांग्रेस और मोहम्मद चिराग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।वार्ड नंबर 9 शाह बाजार से इस्माइल अंसारी के सगे अंकल का लड़का मोहम्मद चिराग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में खड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गया, 148 वोट ही मिले।अब्दुल नवाब – भाजपा 894इस्माइल अंसारी – कांग्रेस 2011मोहम्मद चिराग – निर्दलीय 148नोटा – 31
यह भी पढ़ें
6882400cookie-checkलेकिन पति इस्माइल अंसारी पार्षद का चुनाव जीते, 2011 मिले वोट
Comments are closed.