लेबर कांट्रैक्टर के मैनेजर की चाकूओं से गोदकर हत्या, प्लास्टिक के बोरे मिला शव, 5 लाख की सुपारी देकर कराई गई हत्या
फरीदाबाद: पांच जून की शाम साढ़े सात बजे फोन आने पर बाइक लेकर घर से निकला था मृतक, परिजन बोले, पुलिस समय रहते तलाश करती तो जिंदा होता विनोद शर्मा, मूलरूप से बिहार के थे रहने वाले।बल्लभगढ़ के भगत सिंह कॉलोनी निवासी लेबर कांट्रैक्टर के मैनेजर की चाकूओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को प्लास्टिक के डबल बोरे में भरकर आईएमटी क्षेत्र स्थित फायर स्टेशन के पास झाड़ियां में फेंककर फरार हो गए। गुरुवार को सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय विनोद शर्मा के रूप् में हुई है।वह मूलरूप से बिहार के जम्हुई जिले के रहने वाले थे। करीब 25 साल से यहां किराए पर परिवार के साथ रहते थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने हत्या का मास्टर माइंड बब्बन और कुंदन को राउंडअप कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने रंजिश में पांच लाख रुपए की सुपारी देकर कराने की बात कबूल कर ली। हत्याकांड का एक आरोपी नीरज अभी फरार है। उधर परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते तलाश करती थी तो विनोद जिंदा होते। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगीभगत सिंह कॉलोनी निवासी मृतक विनोद शर्मा की पत्नी रीना देवी ने चावला कॉलोनी पुलिस चौकी में पांच जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें रीना ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे उनके पति विनोद शर्मा घर पर खाना खाया था। तभी किसी का फोन आ गया। खाना खाने के बाद वह अपनी अपाची बाइक लेकर फोन पर बात करते हुए निकल गए। फिर लाैटकर नहीं आए।गुरुवार सुबह पुलिस को मिली सूचनागुरुवार सुबह सिटी थाना बल्लभगढ़ को सूचना मिली कि आईएमटी में फायर स्टेशन के पास झाड़ियों में एक बोरे मंे किसी युवक का शव पड़ा है। सूचना पर डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल पाल सिंह, डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान, एसपी क्राइम सुरेंद्र स्योराण, एसीपी सिटी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल, एफएसएल की टीम व क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश व सिटी थाना प्रभारी सत्यवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान विनोद शर्मा के रूप में की।घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करती पुलिसहत्या करने के बाद गला रेता गयाहत्यारों ने मृतक विनोद की चाकूओं से हत्या करने के बाद उसका गला भी रेत दिया था। हत्यारों ने मारने के बाद उसके शव को प्लास्टिक के दो बोरे में भरकर सील दिया था। भीषण गर्मी के चलते शव पूरी तरह से सड़ गया था। उसमें कीड़े तक पड़ गए थे। मौके से मृतक की बाइक और मोबाइल फोन गायब है। पुलिस के मुताबिक हत्या का मास्टर माइंड बब्बन और मृतक विनोद गुडईयर कंपनी में लेबर कांट्रैक्टर विनोद कुमार के पास मैनेजर के रूप् में कार्य करते हैं। कहा जा रहा है कि आरोपियों पर करीब 16 लाख रुपए की देनदारी थी। इसी बात को लेकर बब्बन मृतक से रंजिश रखता था।पांच लाख की सुपारी देकर कराई हत्यापुलिस ने मृतक की पत्नी रीना देवी की शिकायत पर पुलिस ने तीन अारोपी बब्बन, कुंदन और नीरज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मास्टर माइंड बब्बन ने अपनी लेबर कुंदन और नीरज को पांच लाख रुपए की सुपारी देकर विनोद की हत्या कराई है। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मोबाइल व बाइक बरामद करने का प्रयास कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि पांच जून की शाम आखिर में किसकी कॉल मृतक के मोबाइल नंबर पर आई थी। परिजनों के मुताबिक मृतक के 15 और 17 साल के दो बेटे हैं।
Comments are closed.