सिद्धू मूसेवाला की हत्या में वांछित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाने के लिए पंजाब पुलिस अर्जी दाखिल करेगी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। मूसेवाला हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। याचिका में लॉरेंस ने हाईकोर्ट से अपील की थी कि इस मामले में पूछताछ दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही की जाए। याची ने कहा कि यदि उसे पंजाब लाया गया तो उसका एनकाउंटर हो सकता है। हालांकि हाईकोर्ट ने उसकी याचिका को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया था। मशहूर पंजाबी गायक, रैपर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई की शाम गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें
5802000cookie-checkलॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाने की तैयारी
Comments are closed.