लोकसेवा केंद्र में बंद हुआ जन्म प्रमाण पत्र बनने का कार्य, जिला अस्पताल भी प्रमाण पत्र देने में कर रहा आनाकानी, हुई शिकायत
नीमच: इन दिनों लोक सेवा केंद्र ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने का कार्य बंद कर दिया है। जिसके चलते आवेदक खासे परेशान हो रहे हैं और जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण आवेदकों के कार्य रुके हुए हैं। यही नहीं जिला अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को भी अस्पताल प्रशासन के ओर से प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।जिसकी शिकायत आवेदक मनोहर मेघवाल निवासी नीमच सिटी खेड़ी मोहल्ला के ओर से की गई हैं। शिकायती आवेदन में बताया गया कि वह वार्ड क्रमांक 2 नीमच सिटी का निवासी होकर उनके बच्चे का जन्म आशा कार्यकर्ता के ओर से जिला चिकित्सालय में करवाया गया था।लेकिन जन्म होने के बाद सभी दस्तावेज जिला चिकित्सालय में ही जमा करा लिए गए और काफी समय बीत जाने के बाद भी बालक का जन्म प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। अब बालक के जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण उसे किसी भी विद्यालय में प्रवेश नहीं मिल रहा है। शिकायती आवेदन में मनोहर मेघवाल ने जिला चिकित्सालय से जन्म प्रमाण पत्र दिलवाने की मांग की है।ग्राम रेवली देवली निवासी रामेश्वर नागदा ने बताया कि लोक सेवा केंद्र में भी इन दिनों जन्म प्रमाण पत्र बनाने का कार्य बंद कर दिया गया हैं। जिसके चलते नौकरियों में जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण दिक्कत आ रही हैं। जिसकी शिकायत भी रामेश्वर नागदा के ओर से अधिकारियों से मौखिक रूप से की गई हैं।
Comments are closed.