मौसम विभाग की मानें तो 11 जून तक उमस भरी गर्मी का असर देश में ऐसे ही देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने बताया कि उमसभरी गर्मी से 11 जून के बाद ही राहत मिलेगी.
Weather Forecast Today: देश के कई इलाकों में 28 और 29 मई के दिन बारिश देखने को मिली. पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर तो 28 मई के दिन ओले गिरने के मामले भी सामने आए. लेकिन अब उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. बढ़ती उमस और ज्यादा तापमान पिछले कुछ दिनों से राजधानी में एक बेहद असहज वातावरण की स्थित बना रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 11 जून तक उमस भरी गर्मी का असर देश में ऐसे ही देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने बताया कि उमसभरी गर्मी से 11 जून के बाद ही राहत मिलेगी.
50 फीसदी से उपर है आर्द्रता
मौसम विभाग के भुवनेश्व केंद्र के वैज्ञानकि उमां शंकर डैश ने कहा कि जैसे जैसे आर्द्रता का स्तर 50 फीसदी से ऊपर हुआ है. ऐसा लगता है कि बाहरी तापमान 48 डिग्री सेल्सियस है जबकि वास्तविक तापमान 37-38 डिग्री है हालांकि अगले कुछ दिनों में गरज की गतिविधियों की संभावना है, लेकिन यह गर्मी और आर्द्र परिस्थितियों से बहुत राहत नहीं देगा.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम विभआग के अनुसार सोमवार के दिन मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है. एक अधिकारी की माने तो शहर में सोमवार को हल्के बादल छाए रहेंगे वहीं बूंदाबांदी की संभावना रहेगी.
कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर के अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और लक्षद्वीप के क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा बिहार, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय की तलहटी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
बिहार के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो बिहार में 7-8 जून तक मॉनसून की एंट्री हो सकती है. इस बीच बिहार के 24 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सुपौल, सारण, सिवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका शामिल हैं.
Comments are closed.