अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त गैंग को ड्रग्स, ड्रग मनी और और हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की पहचान चोगावां निवासी सगे भाइयों सतनाम सिंह व राजबीर सिंह और लोपोके निवासी विशाल कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ थाना लोपोके में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।थाना लोपोके के SI देसा सिंह ने बताया कि उन्हें आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी कि तीनों नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। उनके पास हेरोइन के अलावा अवैध हथियार भी हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों के घर रेड की। रेड के दौरान पुलिस ने तीनों को काबू कर लिया। तीनों ने माना कि वे लंबे समय से नशा तस्करी कर रहे हैं। आरोपियों से इस दौरान तकरीबन 70 हजार रुपए की हेरोइन भी बरामद हुई।दो अवैध पिस्टल भी किए काबूपुलिस ने रेड के दौरान आरोपियों से दो पिस्टल भी बरामद किए। इतना ही नहीं, आरोपियों के पास 7 राउंड, 10 ग्राम हेरोइन के अलावा तकरीबन 21 हजार रुपए ड्रग मनी जब्त की। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है। आस है कि आरोपियों से और भी हेरोइन की खेप जब्त की जा सकती है।

Comments are closed.