50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Indore: इंदौर में बिना बूंदों के आया सावन, सजे शिवालय, भक्त पहुंचे पूजा अर्चना करने Jalore: Notice To 2 Former Municipal Presidents Regarding Master Plan 2041 In Bhinmal - Jalore News रोहतक का मगन सुसाइड केस: दिव्या पुलिस एक दिन के रिमांड पर, दिल्ली नहीं चंडीगढ़ से बरामद करना है मोबाइल फोन Five Districts Of Himachal Including Mandi Are Sensitive To Cloudburst Incidents - Amar Ujala Hindi News Live कपिल देव से आगे निकल गए जसप्रीत बुमराह, अब केवल एक ही गेंदबाज बचा आगे कभी ऐश्वर्या राय-सुष्मिता को दी टक्कर, अब चकाचौंध से मोह भंग, बौद्ध भिक्षु बनकर जीने लगीं संन्यासी वाला जीवन Vi ने अब इस शहर में लॉन्च की 5G सर्विस, यूजर्स को मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी अरुणाचल प्रदेश में राफ्टिंग को मिला अंतर्राष्ट्रीय दर्जा, पर्यटन को मिलेगा ज़बरदस्त बढ़ावा 86 करोड़ रुपये में बिका OG Birkin बैग, सिर्फ 10 मिनट में खत्म हुई नीलामी, जानें डिटेल्स Taylor Kitsch to star in Peter Landesman's 'Eleven Days'

लो फैट डाइट से कंट्रोल में रख सकते हैं हाई ब्लड प्रेशर

लगातार हाई बीपी दिल की बीमारी की ओर इशारा हो सकता है। इससे बचने के लिए डाइट में कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम से भरपूर चीज़ों का ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सेवन करना चाहिए। हाई बीपी यानी हाइपरटेंशन से निपटने में खानपान का बहुत बड़ा रोल होता है। सैचुरेटेड फैट जैसे- मक्खन, घी, मलाई का सेवन कम कर दें क्योंकि इससे दिल की नलियों के संकरा होने का खतरा बढ़ जाता है।

1. बीन्स और दालें :  बीन्स और दालें वेजिटेरियन्स के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा और आसान स्त्रोत होती हैं। प्रोटीन के अलावा इनमें आयरन भी अच्छी-खासी मात्रा में मौजूद होता है, इसके अलावा ये फाइबर से भी भरपूर होते हैं जो लंबे समय तक आपका पेट फुल रखने का काम करते हैं। सबसे अच्छी बात कि इनमें फैट न के बराबर होता है। तो राजमा, काबुली चना, मूंग दाल, अहरहर दाल ये सारे ही बहुत अच्छे ऑप्शन्स हैं इसके लिए।

2. हरी पत्तेदार सब्जियां :  हरी पत्तेदार सब्जियां एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं। वैसे इनमें विटामिन के भी शामिल होता है, जो सूजन की समस्या दूर करने के साथ ही हड्डियों को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है जिससे ओस्टियोपोरोसिस होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

3. शकरकंद : शकरकंद जिसे स्वीट पोटैटो के नाम से भी जाना जाता है ये भी लो फैट फूड है जिसे आप कई तरह से खा सकते हैं। ब्रेकफास्ट से लेकर सब्जी, सूप और फ्राईज़ जैसे कई ऑप्शन्स हैं।

4. मशरूम : मशरूम में फैट की मात्रा न के बराबर और विटामिन डी की अच्छी-खासी मात्रा शामिल होती है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक की बॉडी के लिए जरूरी न्यूट्रिशन है। तो इन्हें भी आपको अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

566000cookie-checkलो फैट डाइट से कंट्रोल में रख सकते हैं हाई ब्लड प्रेशर
Artical

Comments are closed.

Indore: इंदौर में बिना बूंदों के आया सावन, सजे शिवालय, भक्त पहुंचे पूजा अर्चना करने     |     Jalore: Notice To 2 Former Municipal Presidents Regarding Master Plan 2041 In Bhinmal – Jalore News     |     रोहतक का मगन सुसाइड केस: दिव्या पुलिस एक दिन के रिमांड पर, दिल्ली नहीं चंडीगढ़ से बरामद करना है मोबाइल फोन     |     Five Districts Of Himachal Including Mandi Are Sensitive To Cloudburst Incidents – Amar Ujala Hindi News Live     |     कपिल देव से आगे निकल गए जसप्रीत बुमराह, अब केवल एक ही गेंदबाज बचा आगे     |     कभी ऐश्वर्या राय-सुष्मिता को दी टक्कर, अब चकाचौंध से मोह भंग, बौद्ध भिक्षु बनकर जीने लगीं संन्यासी वाला जीवन     |     Vi ने अब इस शहर में लॉन्च की 5G सर्विस, यूजर्स को मिलेगी सुपरफास्ट कनेक्टिविटी     |     अरुणाचल प्रदेश में राफ्टिंग को मिला अंतर्राष्ट्रीय दर्जा, पर्यटन को मिलेगा ज़बरदस्त बढ़ावा     |     86 करोड़ रुपये में बिका OG Birkin बैग, सिर्फ 10 मिनट में खत्म हुई नीलामी, जानें डिटेल्स     |     Taylor Kitsch to star in Peter Landesman’s ‘Eleven Days’     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088