डूंगरपुर: डूंगरपुर के आंतरी वन रेंज क्षेत्र के ओटाफला लोलकपुर गांव में रविवार को एक खेत में मगरमच्छ आने से हड़कंप मच गया।डूंगरपुर के आंतरी वन रेंज क्षेत्र के ओटाफला लोलकपुर गांव में रविवार को एक खेत में मगरमच्छ आने से हड़कंप मच गया। आंतरी वन रेंज की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को मौके से रेस्क्यू किया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को मारगिया बांध में सुरक्षित छोड़ दिया।आंतरी वन रेंज क्षेत्र के वनपाल चंद्रवीर सिंह ने बताया की ओटाफला लोलकपुर गांव निवासी अरविन्द पुत्र धनजी ने सूचना दी कि उनके खेत में एक बड़ा मगरमच्छ घुस गया है, जिससे ग्रामीणों भयभीत हो गए हैं। आंतरी वन रेंज क्षेत्र के वनपाल चंद्रवीर सिंह, वनपाल वागचंद पटेल और नाथूराम रोत की टीम मौके पर पहुंचे। इस दौरान टीम ने देखा की खेत में एक मगरमच्छ था। मगरमच्छ को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी हुई थी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन शुरू किया।ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पिकअप गाड़ी में रखा और मारगिया बांध ले गए। जहां पर वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को मारगिया बांध में सुरक्षित छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें
6874900cookie-checkवनकर्मियों ने रेस्क्यू कर मारगिया बांध में छोड़ा
Comments are closed.