महामारी के बढ़ते विकराल रूप के कारण आज पूरे देश की स्थिति बहुत ही कठिन हो गई है ऐसे में लोगों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है खासतौर पर उन लोगों को जिनकी उम्र हो चली है तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में यह बताएंगे कि आप किस तरह की सरकारी योजनाओं के साथ जुड़कर अपने बुढ़ापे को संवार सकते हैं, अगर आप इस तरह की योजनाओं से जोड़ते हैं इसमें निवेश करते हैं तो आपको भविष्य में काफी सहारा मिलेगा और आपका बुढ़ापा चिंता मुक्त होगा।
तो आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वे योजनाएं जो आपको बुढ़ापे में ला पहुंचेगे
वरिष्ठ नागरिक योजना 2021
अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना एक बहुत ही अच्छी पेंशन योजना है इसके अंतर्गत अगर आप प्रीमियम भरते हैं तो आपको 60 वर्ष की आयु के बाद ₹1000 से ₹5000 तक पेंशन के रूप में मिलेंगे। यह पेंशन लाभार्थी को आजीवन प्राप्त होगी। साथ ही उसकी मृत्यु के पश्चात उसकी पत्नी एवं नॉमिनी को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होंगे। इस योजना के लिए जो व्यक्ति आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 18 से 40 वर्ष होना जरूरी है।
योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे प्रीमियम अमाउंट लॉक इन पीरियड एवं नॉमिनी संबंधी जानकारी जानने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भी एक बहुत ही शानदार योजना है जो कि वर्ष 2014 में स्वयं प्राइम मिनिस्टर मोदी जी ने लॉन्च की थी इसे टर्म इंश्योरेंस प्लान के तहत रखा गया है इस योजना के अंतर्गत अगर आप पंजीयन करवाते हैं तो लाभार्थी की मृत्यु होने के बाद परिवार को ₹200000 जीवन बीमा के तौर पर मिलेंगे इस योजना के अंतर्गत सालाना केवल ₹330 का प्रीमियम भरना होगा।
जीवन ज्योति बीमा योजना एक बहुत ही सस्ती और अच्छी योजना है अगर इसके अंतर्गत पंजीयन करवाना चाहते हैं तो जानकारी विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2014 में बहुत सी अच्छी अच्छी सरकारी योजनाएं शुरू की थी जिनमें से एक थी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना यह भी एक तरह की बीमा योजना है जिसके अंतर्गत 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति लाभ उठा सकता है इस योजना के तहत लाभार्थी को केवल ₹12 प्रति वर प्रीमियम के तौर पर जमा कराना होगा जो कि ऑटो डेबिट फैसिलिटी के जरिए भी बैंक से सीधा काटा जा सकता है इस योजना के अंतर्गत अगर लाभार्थी कोई एक्सीडेंट होता है और उस एक्सीडेंट में उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को ₹200000 दिए जाएंगे और अगर वह व्यक्ति शारीरिक अथवा मानसिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे ₹100000 दिए जाएंगे।
बहुत ही आसान तरीके से कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत पंजीयन करवा सकता है योजना को विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रधानमंत्री जी द्वारा बहुत ही शानदार योजनाएं शुरू की गई है जो कि देश के सभी वर्गों को लाभान्वित करती है इसी तरह की योजनाओं से जुड़े रहने के लिए आप हमारे इस पेज को सब्सक्राइब करें हम बहुत ही सरल शब्दों में और ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन आपके लिए लेकर आते रहते हैं इसे समय पर प्राप्त करने के लिए पेज को सब्सक्राइब जरूर करें।
Comments are closed.