हनुमानगढ़: वाइन शॉप के बाहर सो रहे शराब ठेकेदार की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।वाइन शॉप के बाहर सो रहे शराब ठेकेदार की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक शराब ठेकेदार पर रात में 5 बदमाशों ने हमला कर गम्भीर घायल कर दिया। गम्भीर घायल हुए युवक को जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। उसके बाद उसकी स्थिति गम्भीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं, अब सदर थाने में 2 नामजद और 3 अन्य पर मारपीट कर हत्या कर देने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने 3 टीमें गठित कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।सदर थाना प्रभारी चन्द्रभान धुंआ ने बताया कि शिवभगवान पुत्र महावीर प्रसाद पूनिया निवासी शाहपीनी पुलिस थाना संगरिया ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि मेरा साला लालचन्द (27) पुत्र ईन्द्राज जाट निवासी ढाणी खेत खुद रोही माणुका का रहने वाला है। लालचन्द माणुका के शराब ठेके का पार्टनर है। मुझे कल रात को 11 बजे के लगभग जगमेल सिंह ने सूचना दी कि ठेका पर झगड़ा हो गया है। लालचन्द ठेका के सामने सो रहा था जिसके साथ राजकुमार डुडी पुत्र कृष्णलाल निवासी माणुका और पवन हुड्डा पुत्र रामप्रताप निवासी कालवासिया व तीन अन्य ने मारपीट की है, जिसके काफी चोटे लगी हैं। लालचन्द को ईलाज हेतु हनुमानगढ़ टाउन में भर्ती करवाया है। जहां से लालचन्द को रेफर करने पर सिरसा लेकर जा रहे थे। बुधवार सुबह जगमेल सिंह ने फोन पर बताया कि लालचन्द की सिरसा ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई है।मृतक के शराब ठेके के साझेदार जगमेल सिंह उर्फ काला ने पुलिस को बताया कि लालचन्द जाट मेरा माणुका शराब ठेके में पार्टनर है। मंगलवार को ठेका बन्द होने के बाद मैं घर आ गया तथा लालचन्द ठेके के बाहर चारपाई पर सो रहा था। मेरे पास लालचन्द ने फोन कर मारपीट कर पैर तोड़ने की बताया तो मैंने पुलिस को फोन कर प्रीतपाल जटसिख के साथ मौके पर गया तो लालचन्द के सिर, हाथ-पैर से खून बह रहा था। पूछने पर लालचन्द ने बताया कि रामकुमार उर्फ राजु डुडी व पवन हुडडा तथा तीन अन्य ने उसके साथ जान से मारने के लिए मारपीट कर भाग गए। फिर पुलिस आ गई तथा लालचन्द को टाउन हॉस्पिटल से रेफर होने पर सिरसा लेकर जा रहे थे। रास्ते में लालचंद की मौत हो गई।हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाई तीन टीमसदर थानाप्रभारी चन्द्रभान धुंआ ने बताया कि शराब ठेकेदार के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी डॉक्टर अजय सिंह के निर्देश पर थाना स्तर पर तीन टीम बनाई गई हैं, जो हत्यारों को पकड़ने के लिए प्रयास में जुट गई हैं। वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हेडलाइंस
'Crowd was in control till actor arrived': Telangana police defends Allu Arjun's arrest in stampede case | India News
Bpsc Paper Leak : Uproar Bpsc Paper Leak News Bapu Examination Complex Patna Dm Dr Chandrashekhar Statement - Amar Ujala Hindi News Live
Muradabad Jail Superintendent P P Singh Suspended. - Amar Ujala Hindi News Live
Ayurveda Expo Dehradun Exhibition Of Medicines And Machines In Ayurveda Will Be Delivered At Home On Order - Amar Ujala Hindi News Live
Transferred As Surplus Teacher - Jabalpur News
Rajasthan: भजन सरकार का एक साल, लाभान्वित हुए हजारों किसान, अजमेर में सीएम ने किया इन योजनाओं का शुभारंभ
Youth Dies Due To Bolero Collides With A Tree In Bhiwani - Amar Ujala Hindi News Live
Himachal News Guest Teachers Policy Not Accepted Give Permanent Employment Youth Anger Erupted - Amar Ujala Hindi News Live
बाप के बाद छोटे बेटे ने भी किया कमाल, जूनियर द्रविड़ ने शानदार शतक ठोक मचाई सनसनी
प्यार में दो बार टूटा दिल और शादी, अब तीसरी बार मोहब्बत में पड़ा ये बिग बॉस कंटेस्टेंट? खुलेआम किया एक्सेप्ट
Comments are closed.