वाराणसी: मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में खासतौर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।आज मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। इसे लेकर वाराणसी में पुलिस और प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट मोड में है। नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके मद्देनजर शहर से लेकर गांवों तक जमीन से आसमान तक चप्पे-चप्पे की निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को सूचना संकलन के काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के लिए अफसरों ने कहा है। वहीं, मुस्लिम संगठनों ने अपील की है कि नमाज अदा करने के बाद मुसलमान शांतिपूर्ण तरीके से अपना कामकाज करें। किसी के बहकावे में आने की कोई जरूरत नहीं है।जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस अफसर फोर्स के साथ सुबह से ही सड़क पर हैं।अफवाहों पर ध्यान न दें, संयम बरतेंज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी, बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी कमेटी और जमीयत उलमा-ए-उत्तर प्रदेश (पूर्वी जोन) सहित अन्य संगठनों ने मुसलमानों के लिए अपील जारी की है। खासतौर से नौजवानों से कहा है कि गंगा-जमुनी तहजीब वाले इस शहर में अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। संयम का परिचय देते हुए सद्भाव बना कर रखें। कोई शरारत करने का प्रयास भी करे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। मुस्लिम संगठनों ने कहा है कि कुछ लोगों की शरारत की वजह से सभी लोगों पर सवाल उठते हैं। इसलिए ऐसा कोई काम न हो कि माहौल बिगड़े।जुमे की नमाज से पहले पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। कहा कि आप सभी पुलिस का सहयोग करें।कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होने देंगेपुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि किसी भी सूरत में शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। गड़बड़ी का प्रयास करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। दंगा नियंत्रक उपकरणों से लैस होकर फोर्स पैदल गश्त कर रही है औ अफसर संभ्रांत लोगों के नियमित संपर्क में है। थाना और चौक प्रभारियों को कहा गया है कि वह हर छोटी-बड़ी सूचना अपनी सर्किल के एसीपी के साथ शेयर करें। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।

Comments are closed.