बालाघाट: बालाघाट के नगरीय निकाय वारासिवनी में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। कुल 22,446 मतदाता मातों का उपयोग करेंगे, जिनमें 10,791 पुरुष और 11,655 महिला मतदाता हैं।मतदान के लिए 32 केंद्र हैं, जिसमें 9 केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। वारासिवनी के नगरीय निकाय चुनाव में 15 वार्डों के लिए कुल 56 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मौसम की वजह से धीमी गति से मतदान प्रारंभ हुआ है।
यह भी पढ़ें
6539000cookie-checkवारासीवनी नगर पालिका चुनाव में मतदान शुरू, कई केंद्रों पर सात बजे से पहले पहुंचे वोटर
Comments are closed.