हिसार: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नए गीत एसवाईएल का विवाद फिर ताजा कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसी गाने को पंजाब वर्सेज हरियाणा बनाया जा रहा है। गाने की शुरूआत में आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता का बयान सुनाया जा रहा है, जिसमें कि वे कह रहे हैं कि पंजाब में हमारी सरकार आ गई है। 2024 में हरियाणा में पानी आ जाएगा और वर्ष 2025 हरियाणा के हर खेत में पानी आएगा। इसी गीत में वे टोपी वालों से बचने की बात कह रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे टोपी वाले नेता किस पार्टी के हैं। सिद्धू खुद मानसा से विधानसभा चुनाव लड़े थे और आप उम्मीदवार से हार गए थे।विजेंद्र सिंह का ट्वीटपरंतु इस गाने के आधार पर पंजाब वर्सेज हरियाणा बनाए जाने के विवाद पर हरियाणा के कांग्रेसी नेता और इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंद्र ने इसे हरियाणा के खिलाफ नहीं बताया। बल्कि संयुक्त पंजाब की बात कही गई। विजेंद्र का तर्क है कि टोपी वाले से अर्थ नेताओं से है न कि हरियाा के लोगों से। विजेंद्र ने ट्वीट किया कि सिद्ध मूसेवाला के एसवाईएल गाने की लाइन ओना चिर पाणी छड्डो, तुपका नहीं देदे, को लेकर लोगों को कन्यफूज है कि पानी का तुपका किसको नहीं देने की कही है? हरियाणा को ? तो इस लाइन के अर्थ समझने के लिए सानू साडा पिछोकड़, अतै साडा लाणा दे देयो, चंडीगढ़, हिमाचल अते हरियाणा दे देयो को ध्यान से समझें कि शुरुआत में ही परिवार एक करने की कह रहा है, और ठीक इसकी अगली लाइन में ही उसने अंग्रेजी शब्द सोवेरिएनिटी का इस्तेमाल किया है। यानी कि हमारा परिवार एक कर दो और संप्रभुता दे दो। हम अपना मसला खुद कल कर लेंगे। इसी गाने की एक लाइन और है-क्यों पग्गां नाल खहंदा फिरदा, टोपी वालेया, इसको भी समझने की जरूरत है। पग्ग को सिर्फ सिखी से जोड़कर मत देखना, हरियाणा, राजस्थान में भी पगड़ी को बहुत अहम माना जाता है और टोपी वाले ये नेता हैं, जो हमें आपस में लड़वाते हैं। इस गीत में उन्हीं लोगों को जलन हो रही है जिन लोगों को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिचमी यूपी के किसानों में आतंकवाद दिखता था।सिद्धू लड़ चुके हैं मानसा से चुनावसिद्धू मूसेवाला पंजाब के मानसा सीट से फरवरी विधानसभा 2022 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। परंतु वे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से हार गए। इसके बाद सिद्धू कई बार अपने चुनाव लड़ने के फैसले को सही ठहराया चुके थे।17 मिलियन ने देखा गानासिद्धू का नया गाना एसवाईएल यू ट्यूब पर करीब 17 लाख मिलियन लोग देख चुके हैं। यह गाना शुक्रवार को लांच हुआ था।

Comments are closed.