भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 मई को विदिशा जिले के कागपुर से नवीन ग्रामीण परिवहन सेवा का शुभारंभ अपरान्ह 4 बजे करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही सुलभ करने के लिए बतौर पायलेट प्रोजेक्ट 26 मई से विदिशा जिले में ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू की जा रही है। इस सम्बंध में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश में जब से राज्य परिवहन बंद हुआ है, तब से हम देख रहे हैं कि गांवों में परिवहन की बहुत परेशानी हो रही है। शहरी क्षेत्रों में तो बहुत सी बसें चल रही हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन में बहुत परेशानी होती है। श्री राजपूत ने कहा कि यदि किसी को किसी जिले के किसी गांव में जाना हो, ब्लॉक में जाना हो, तहसील में जाना हो तो वहां बसें नहीं हैं। इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी चिंतन शिविर में घोषणा की थी कि प्रदेश में जल्द ग्रामीण परिवहन सेवा भी शुरू की जाएगी। परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विदिशा के गांव कागपुर से ग्रामीण परिवहन सेवा को एक पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने जा रहे हैं। इससे हर गांव में बसें चलेंगी और 6 महीने पायलेट प्रोजेक्ट चलाने के बाद सारे मध्यप्रदेश के एक -एक गांव में कनेक्टविटी देखते हुए, चाहे प्रधानमंत्री सड़क हो, चाहे तहसील सड़क हो, गांव की बड़ी सड़कों हो, ब्लॉक की सड़कों हो, इन सारी जगहों पर बसें चलवाने जा रहे हैं। श्री राजपूत ने कहा कि हम देखते हैं कि अभी गांव के लोग ऑटो और ट्रैक्टर में बैठकर आते हैं, जीप से ओवरलोड होकर आते हैं, इससे कई बार हादसे भी हो जाते हैं, इसलिए व्यापक रूप में मुख्यमंत्री जी कागपुर से शुभारंभ करेंगे।
76 मार्गों के 36 परमिट किये जारी:
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि विभाग ने विदिशा जिले के 78 फीसदी से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों को परिवहन सेवा से जोड़ने के लिए 76 मार्ग चिह्नित किए हैं। इनमें से 36 मार्गों पर मई माह में परमिट जारी हो गए हैं, वहीं आगामी दिनों में शेष मार्गों पर भी परमिट जारी होंगे। श्री राजपूत ने बताया कि
नवीन ग्रामीण परिवहन सेवा से विदिशा जिले में 546 गांव परिवहन सेवा से जुड़ेंगे, जिससे तकरीबन 4 लाख 70 हजार 523 की आबादी को लाभ होगा। चिह्नित 76 मार्गों में 1513 किमी सडक़ें परिवहन सेवा से जुड़ेंगी। श्री राजपूत ने बताया कि इस योजना में 20 सीटर या उससे कम क्षमता के वाहनों को परमिट जारी किए जाएंगे, ताकि यात्रियों की कम संख्या पर भी परिवहन सेवा प्रभावित न हो।
Comments are closed.