कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों कनाडा के टूर पर हैं। जहां उनके साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ की पूरी टीम मौजूद है। कपिल अपने साथियों के साथ वहां परफॉर्म करने के लिए गए हुए हैं। इस बीच उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत उत्तरी अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन को लेकर की गई है। हालांकि यह मामला मौजूदा टूर का नहीं है बल्कि 7 साल पहले 2015 का है।
साई यूएसए आईएनसी ने कपिल शर्मा के खिलाफ उनके 2015 के उत्तरी अमेरिका टूर के दौरान किए गए कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन के लिए मुकदमा दायर किया है। अमेरिका में शो कराने वाले जाने-माने प्रमोटर अमित जेटली के अनुसार, मामला छह शो का है, जिनके लिए कपिल शर्मा को 2015 में उत्तरी अमेरिका में साइन और भुगतान किया गया था। जेटली ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने उन छह शहरों में से एक में परफॉर्म नहीं किया था। इसके लिए उन्होंने नुकसान की भरपाई का वादा भी किया था, लेकिन न तो उन्होंने बाद में परफॉर्म किया और ना ही कोई जवाब दिया। उन्होंने बताया कि अदालत की तरफ रुख करने से पहले हमने उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि मामला अभी न्यूयॉर्क अदालत में लंबित है और वे निश्चित रूप से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
Comments are closed.