विदेशी महिला बनकर की दोस्ती, गिफ्ट लाने के बहाने टैक्स चुकाने के नाम पर ठग लिए 85 हजार, नाइजीनियर समेत दो गिरफ्तार |
फरीदाबाद: दिल्ली से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी, एक महिला भी शामिल।सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक पर प्रोफाइल बनाकर लोगों के साथ दोस्ती कर विदेश से गिफ्ट भेजने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडफोड़ कर एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नाइजीरिया निवासी पाॅलिनस ओ केके व दिल्ली के संतगढ़ तिलकनगर निवासी महिला दीपा के रूप् में हुई है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी साइबर ठगी की वारदात अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का प्रयोग करते थे। बल्लभगढ़ के विजयनगर निवासी ने शिकायत दी थी कि वह एनआईटी 5 नंबर में किसी ऑफिस में काम करता है। उसकी किसी जेनी पिलिप नाम की लड़की से बातचीत होती थी। बाद में व्हाट्सएप पर भी बात होने लगी। वह अपने आप को लंदन की रहने वाली बताती थी। एक दिन फोन आया कि वह इंडिया आना चाहती है। वह पहले मुंबई एयरपोर्ट पर आएगी फिर मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट लेकर दिल्ली आएगी। मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट की टिकट शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी। आने पर गिफ्ट का सामान कस्टम से क्लीलियर कराने के लिए किसी कथित एयरपोर्ट ऑफिसर से बात कराई। उसने 20000 जमा करा दिए हैं। बाकी के 65500 एक अकाउंट नंबर दिया जिसमें पैसे भेजने की बात कही। शिकायतकर्ता ने 65500 बताए हुए खाते में भेज दिए। फिर से जेनी पिलिप का फोन आया और 95500 देने की बात कही। शिकायतकर्ता ने पैसे देने से मना कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना एनआईटी में दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली के खानपुर एक्सटेंशन से अारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के फर्जी खातों में पिछले 1 महीने में करीब 8 लाख रुपए का लेनदेन पाया गया है।खबरें और भी हैं…

Comments are closed.