MP News : अरविंद जाट ने बताया कि माल गुणवत्ता वाले हो तो भाव भी अच्छा मिलता है. उन्होंने बताया कि अच्छी फसल से प्रति एकड़ में तीन से साढ़े तीन लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है.
बड़वानी जिले के एक किसान ने अपने खेत में 13 इंच लंबे केला पैदा किए हैं. रिलायंस ने उस किसान से 10 टन की पहली खेप खरीदी है. इस केले कि एक खेप ईरान और इराक भी भेजी गई है. दरअसल बड़वानी जिले के बगुद निवासी अरविंद जाट ने अपने खेत में केले की फसल लगाई. इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की. उन्होंने फसल चक्र का भी ध्यान रखा. इसके साथ ही उन्होंने 4 महीने तक खेत में फसल न बोकर, उसमे गोबर की खाद डाली और उसे धूप में खुला छोड़ दिया. इसके बाद उसमें केले की पौध लगाई. इसके परिणाम बेहतर आए. अरविंद जाट की खेत में 13 इंच लंबे केले हुए. उन्होंने 6 एकड़ में केले की फसल बोई है.
कैसे की केले की खेती
अब इस केले के मुरीद देश में ही नहीं विदेश में भी हो गए हैं. मिठास बिखेरने के साथ ही बड़वानी के केले ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अरविंद जाट ने काफी अनुरोध कर रिलायंस कंपनी के कर्मचारी को दिल्ली ले बड़वानी लेकर गए. इसके बाद उनका 12 टन केला ईरान और इराक भेजा गया. बड़वानी का यह केला लोगों को अपने स्वाद का मुरीद बना रहा है. रिलायंस ने भी मप्र के निमाड़ क्षेत्र के एक छोटे से जिले बड़वानी के ग्राम बगुद में पैदा हुए केले को देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचाया.
केले की खेती में है कितने का मुनाफा
अरविंद जाट ने बताया कि माल गुणवत्ता वाले हो तो भाव भी अच्छा मिलता है. उन्होंने बताया कि अच्छी फसल से प्रति एकड़ में तीन से साढ़े तीन लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है. बड़वानी के कई किसान केले का उत्पादन करते हैं. यहां का केला दूर-दूर तक अपनी मिठास बिखरे रहा है. ये पहली बार हुआ है कि बड़वानी में 13 इंच लंबा केला पैदा हुआ है. कृषि वैज्ञानिक भी केले को देखकर हैरान हैं. तरुण स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यानिकी वैज्ञानिक डीके जैन के मुताबिक आमतौर पर बड़वानी में 8 से 9 इंच तक केला होता है. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार इतना बड़ा केला देखा है.
Comments are closed.