लखनऊ । उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर आपदा से निपटने के लिए तैयार है। कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित है। टीकाकरण के मामले में प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है। कुछ देशों में मंकीपॉक्स की बीमारी फैली है। इससे निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 32 करोड़ से अधिक को टीके की डोज दी जा चुकी है, जिसमें 17 करोड़ को पहली डोज और 14 करोड़ को दूसरी डोज दी जा चुकी है। मंकीपॉक्स से प्रभावित देशों से 21 दिनों के भीतर यूपी आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। अगर वे मंकीपॉक्स से संक्रमित किसी मरीज के संपर्क में आए हैं और उनमें इस रोग के लक्षण हैं तो उन्हें तत्काल आइसोलेट किया जाएगा। ऐसे लोगों के सैंपल जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआइवी) पुणे भेजे जाएंगे। संचारी रोग विभाग ने इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और निगरानी कमेटियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

Comments are closed.