बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपने एक्शन की वजह से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनके चाहने वालों को उनकी फिल्मों का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच खबर है कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘खुदा हाफिज: चैप्टर II अग्नि परीक्षा’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। यह फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है।
विद्युत ने फिल्म का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वह आखिरी सांस तक अपने परिवार के लिए लड़ेगा। खुदा हाफिज: चैप्टर II अग्नि परीक्षा 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ फिल्म का निर्देशन फारुख कबीर कर रहे हैं। इससे पहले वह ‘खुदा हाफिज’ भी बना चुके हैं। कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में ‘खुदा हाफिज’ को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी और गानों को लोगों ने काफी पसंद किया था।
विद्युत जामवाल अब तक कई एक्शन फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘फोर्स’ से किया था। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था। इसके अलावा वह ‘बुलेट राजा’, ‘कमांडो’, ‘कमांडो 2’, ‘जंगली’, ‘कमांडो 3’ और ‘सनक’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही ‘शेर सिंह राणा’ में एक्टिंग करते दिखने वाले हैं।
Comments are closed.