विधायकों के उदयपुर से जयपुर पहुंचते ही प्रशासन ने आमेर इलाके में बंद की इंटरनेट सेवा; 10 जून सुबह 9 बजे तक नहीं चलेगा नेट
जयपुर: उदयपुर से विशेष विमान से जयपुर आते कांग्रेस के विधायक।राज्यसभा चुनावों को लेकर राज्य सरकार को कितना डर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार को इंटरनेट बंद करना पड़ा है। आमेर के होटल लीला में रूके कांग्रेस और उनके समर्थित निर्दलीय विधायकों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए आमेर इलाके में 12 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा काे बंद कर दिया है।संभागीय आयुक्त जयपुर विकास सीताराम की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक आज रात 9 बजे से 10 जून सुबह 9 बजे तक आमेर तहसील के समस्त क्षेत्र में इंटरनेट बंद रहेगा। आदेशों में प्रतिरक्षित व्यक्तियों के ठहराव और उनकी सुरक्षा को मुख्य कारण बताया है। आपको बता दें कि राज्यसभा की 4 सीटों के लिए कल जयपुर में वोटिंग होनी है। कांग्रेस के विधायक पिछले कई दिनों से उदयपुर के होटल में कैद थे, जिन्हें आज वोटिंग के लिए जयपुर लाया गया और आमेर के होटल लीला में ठहराया गया है।अब तक दंगे या प्रतियोगी परीक्षा में नेटबंदीराजस्थान में अब तक नेटबंदी प्रतियोगी परीक्षाओं या दंगों के समय ही होती थी, लेकिन इस बार राज्यसभा चुनाव के लिए नेटबंदी देखने को मिल रही है। रीट भर्ती, वीडीओ समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछले साल से अब तक कई बार राजस्थान में नेट बंद हो चुका है।नेटबंदी में जम्मू-कश्मीर के बाद राजस्थान दूसरे नंबर परपिछले 10 साल की रिपोर्ट देखे तो देश में नेटबंदी के मामले में राजस्थान दूसरे नंबर पर आता है, जहां सबसे ज्यादा बार इंटरनेट बंद किया गया है। इन मामले में जम्मू-कश्मीर का नंबर पहले स्थान पर आता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा 400 बार इंटरनेट बंद हो चुका है, वही राजस्थान में 83 बार नेट बंद किया जा चुका है।
Comments are closed.