विधानसभा 3 के वार्ड 59 में हरसिद्धि मंदिर के सामने खुली नई शराब दुकान हटाने के आदेश कल आबकारी आयुक्त ने जारी किए हैं। मंदिर और गार्डन के पास शराब दुकान खुलने के बाद से लगातार रहवासियों में खौफ था । जिसके बाद रहवासी विधायक आकाश विजयवर्गीय तक पहुंचे थे। मामले में तूल पकड़ता देख आबकारी आयुक्त ने दुकान हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इंदौर के गली मोहल्लों में खुली शराब दुकानों को हटाने के लिए जनप्रतिनिधियों से रहवासी गुहार लगा रहे हैं। शहर में खुली नई शराब दुकानों का विरोध लगातार हो रहा है। ऐसे में विधानसभा 3 के वार्ड 59 में हरसिद्धी मन्दिर के सामने खुली शराब दूकान का विरोध रहवासी कर रहे थे। दुकान हटाने के लिए रहवासियों ने विधायक विजयवर्गीय से मांग की थी। विधायक ने खुला पत्र जारी कर शराब दुकान तत्काल हटाए जाने की मांग की थी। विधायक का पत्र जारी हुए 6 दिन ही हुए थे कि इससे पहले विधायक की नाराजगी के बाद टीआई के लाइन हाजिर होने की खबर लगते ही आबकारी विभाग मैं हड़कंप मच चुका था। जिसके बाद कल आबकारी आयुक्त ने दुकान हटाने को लेकर आदेश जारी कर दिए। आदेश में लिखा है कि दुकान 7 दिन मैं हटाकर बगैर आपत्ति वाली जगह स्थानांतरित की जाए। दुकान हटाने के आदेश जारी होते ही रहवासियों में उत्साह का माहौल है। हर कोई विधायक विजयवर्गीय को धन्यवाद कह रहा है। Mpcoverage ने मामले को विधानसभा 3 के एक ही वार्ड में खुल गई तीन शराब दुकान के हैडिंग के साठ प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
मेवाती मोहल्ले में विजयवर्गीय की नाराजगी
इंदौर के मेवाती मोहल्ला में लगातार पलायन कर रहे हैं हिंदू परिवारों की पुलिस से प्रताड़ना की शिकायत विधायक तक पहुंची थी जिसके बाद विधायक विजयवर्गीय ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और हिंदू जागरण मंच के साथ मिलकर एमजी रोड थाने का घेराव किया था। मामले में एक एसआई को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया था। हाल ही में जारी हुई थाना प्रभारियों के थाने बदले जाने की लिस्ट में एमजी रोड थाने के टीआई डीव्हीएस नागर को लाइन अटैच कर दिया था।

Comments are closed.