इंदौर:- क्षेत्र क्रमांक 3 के लोकप्रिय विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा जन सहयोग से एकत्रित कर 59 जंपिंग ट्रमपोली आंगनवाड़ीयो के बच्चो के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपी। यह जंपिंग ट्रमपोली विधानसभा 3 स्थित 59 आंगनवाड़ियों में लगाई जाएगी। जिससे कि यहां बच्चों का मन लगा रहे एवं वे आंगनवाड़ी में प्रतिदिन आए। ज्ञात हो कि सरकारी स्कूल को हाईटेक बनाने के बाद विधायक विजयवर्गीय के द्वारा आंगनवाड़ी को भी आकर्षित बनाने की और कार्य किया जा रहा है। आज नरसिंह वाटिका चौराहे पर एक भव्य मंच लगाकर यह 59 जंपिंग ट्रमपोली विधायक आकाश विजयवर्गीय प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपेंगे।

Comments are closed.