पंजाब की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार ने कई नेताओं की सुरक्षा वापिस ले ली थी। नेताओं की जान को खतरा होने के चलते केंद्रीय मंत्रालय ने भाजपा में शामिल हुए विरोधी पार्टी के नेताओं को सुरक्षा प्रदान की है। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। पंजाब केसरी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने भाजपा नेताओं की जान को खतरा बताया था और इसकी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी थी जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इन नेताओं को भाजपा में शामिल करवाया था। नेताओं को सुरक्षा प्रदान करना भाजपा की नई रणनीति भी हो सकती है जिसके चलते नए या विरोधी पार्टी के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल होने का लालच दिया जा रहा है। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता पूर्व सांसद अमरीक सिंह अलीवाल, पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार, पूर्व विधायक हरचंद कौर, पूर्व विधायक प्रेम मित्तल और कमलदीप सैनी को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
Comments are closed.