बाड़मेर: सांसद हनुमान बेनीवाल सुबह 5 बजे पहुंचे बालोतरा।केंद्र सरकार की टूर ऑफ़ ड्यूटी (ToD) स्कीम के विरोध में 27 जून को जोधपुर में युवा हुंकार रैली को लेकर आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल दिन-रात लगातार जनसंपर्क कर रहे है। शनिवार को सुबह बायतु से शुरू हुई जनसभा रविवार सुबह तक जनसभा की और रैली में आने के लिए लोगों को न्योता दे रहे है। रविवार सुबह बालोतरा में 5 बजे मीडिया से बातचीत करते सांसद बेनीवाल ने कहा कि मोदी सरकार टीओडी लेकर आई और सेना को ठेके और संविदा पर दे रही है इसको नौजवान बर्दाश्त नहीं करेगा। यह आर-पार की लड़ाई है जोधपुर में ट्रेलर और पिक्चर दिल्ली में दिखा देंगे। सोशल मीडिया पर विरोध की पोस्ट वायरल करना अलग बात होती है और विरोध करना अलग बात होती है।सांसद हनुमान बेनीवाल मारवाड़ के जिलों में लगातार जनसंपर्क कर लोगों को युवा हुंकार रैली में आने के लिए न्योता दे रहे है। बाड़मेर जिले में तीन दिनों में दूसरी बार आ गए है। सुबह से लेकर देर रात तक सभाए कर रहे है। जिले के युवा व अन्य लोग सुबह तक सांसद हनुमान बेनीवाल का इंतजार करते नजर आए। बालोतरा में सोशल साइट्स पर पोस्ट एक सामने आई इसमें बेनीवाल का विरोध करने की बात लिखी थी। इसके बाद बालोतरा पुलिस छावनी तब्दिल हो गया। रात 11 बजे से लेकर सुबह करीब 6 बजे तक पुलिस का भारी मात्रा में जाब्ता तैनात रहा।बालोतरा में बेनीवल समर्थक सुबह 5 बजे तक इंतजार करते नजर आए।मुझे एनर्जी नौजवान व किसानों के आशीर्वाद से मिलतीसांसद बेनीवाल ने कहा कि मैं रविवार सुबह 5 बजे बालोतरा के अंदर पहुंचा। मुझे एनर्जी युवाओं और किसानों के आशीर्वाद से मिलती है। हम लोग ईमानदारी से राजनीति करते है और मैं और मेरी पार्टी वादा करने के बाद पीछे नहीं हटती है। मैं नए-नए नेता तैयार करता रहा और पुराने भ्रष्ट नेताओ को समय-समय पर घर बैठता रहा हूं।रैली के बाद बाड़मेर में नए नेताओं को तैयार करेंगेएक सवाल के जवाब में सांसद बेनीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पूरी पिक्चर दिखा दूंगा। इस रैली के बाद फिर से बाड़मेर में रैलियां होगी और बाड़मेर जिले में विधानसभा व लोकसभा में नए नेता तैयार करेंगे।सोशल मीडिया पर विरोध की पोस्ट वायरलसांसद बेनीवाल से पोस्ट वायरल को लेकर सवाल पूछा तो इन्होंने कहा कि कायर लोग पथराव करते है। सामने लड़ नहीं सकते है और अंधेरे का फायदा उठाता है। अंधेरे में तो चोर भी चोरी करके भाग जाता है। हिम्मत रखनी चाहिए कि सामने से लड़ना चाहिए। हम नहीं चाहते है कि नौजवान आपस में टकराए नहीं।जोधपुर रैली में सबसे ज्यादा चिंता नौजवानों कीसांसद ने कहा कि जोधपुर रैली में मुझसे सबसे ज्यादा चिंता नौजवानों की होगी कि नौजवान रैली से सुरक्षित अपने घर तक वापस पहुंचे। आज के नेता बीजेपी और कांग्रेस के नेता है इनके सिब्बल पर वोट मिल जाते है। यह किसानों के नेता नहीं है। किसानों के नेता तो एक ही है जो खुद की पार्टी बनाकर किसानों और नौजवानों के लिए लड़ रहा है। राजस्थान में 24 सांसद सो रहे है और लोकसभा आरएलपी का अकेला सांसद प्रदेश के मामले उठा रहे है।बाड़मेर के नेता संघर्ष करते नहीं देखासांसद ने आरोप लगाया कि बाड़मेर के अंदर तमाम तेल व कोयले की कंपनियां है यहां के नेताओं के ठेके चलते है लेकिन युवा को रोजगार नहीं दिला पा रहे है। यह कंपनियों से लड़ाई नहीं लड़ पाते है पैसा जरूर कमा रहे है। बाड़मेर के नेताओं को सघर्ष करते हुए नहीं देखा इसलिए इनको तकलीफ हो रही है कि यह सांसद सघर्ष क्यूं कर रहा है।बड़े लोगों का विरोध होता रहा हैविरोध के सवाल के जवाब में कहा कि जितने लोग बड़े हुए है उनका विरोध भी हुआ और गोलियां भी चली है करते रहते है विरोध। हम डरने वाले नहीं है। लोकतंत्र में विरोध होना चाहिए यह लोकतांत्रिक व्यवस्था है। विरोध करने वाले कहां मुझे दिख नहीं रहे है और हुआ तो नहीं विरोध। कहना अलग होता है और विरोध करना अलग होता है।

Comments are closed.