भोपाल । मध्य प्रदेश में खाली होने जा रही तीन राज्यसभा सीटों में से एक के लिए कांग्रेस की ओर से विवेक तन्खा ने नामांकन भरा है। गौरतलब है तन्खा वर्तमान में राज्यसभा सदस्य है। सोमवार को विधानसभा में उनका नामांकन दाखिल कराने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डा. गोविन्द सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद विधानसभा सचिवालय स्थित रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पहुंचे। रविवार शाम को ही कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर विवेक तन्खा के नाम की घोषणा की थी। वर्तमान में राज्यसभा में उनका कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें
5411400cookie-checkविवेक तन्खा ने कांग्रेस की ओर से भरा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन
Comments are closed.