विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था आधारस्तंभ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए रैली निकाल कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया और पंचकुइया पर 100 से अधिक वृक्ष लगाएं कार्यकर्म में संस्था के संस्थापक डॉ विक्की पांचाल, संचालक शशि अमोदिया , अक्षय दीक्षित व संस्था के कार्यकर्ता पूजा विश्वकर्मा , प्रीति पांचाल , अतुल उपाध्याय, योगेश गंधारे ,राम नागौर , अमन , आशीष ,भूमिका, भावना ,उदय , विकास, लोकेश , मनोज अन्य सदस्य ने कार्यकर्म को सफल बनाया

Comments are closed.