विश्व विद्यालय के बाहर कांग्रेस ने लगाया “शिवराज बेरोजगार ठेला” बेरोजगार यूवाओ से की अपील अपनी डिग्री इस ठेले पर जमा करवाये,शिवराज के राज मै रोजगार नही बेरोजगारी मिलेगी
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी के नेतृत्व मैं आज विश्व विद्यालय के बाहर “शिवराज बेरोजगार ठेला” लगाया गया मुख्यमंत्री अलग अलग शहर मै बच्चो के लीये ठेला चला कर खिलौना इक्कठा कर रहे है,ओर नई टीआरपी के लीये इवेंट कर रहे है,भाजपा अपनी सदस्यता के लीये इंदौर जिले से 18 करोड़ रूपये इकठ्ठा कर रही है,ओर मुख्यमंत्री बच्चो के लीये खिलौना इकठ्ठा कर रहे है,प्रदेश मै रोजाना करीब 1500 युवा बेरोजगार हो रहे है,भारत मै मध्यप्रदेश बेरोजगारी की चरम पर है,सरकारी आंकड़े बताते है,प्रदेश मै बेरोजगारी दर 10 प्रतिशत से ऊपर है,रोजना सरकारी भर्ती के लीये होने वाली परीक्षा घोटाला की भेंट चढ़ रही है,व्यापम देश के घोटाले का गौरव हो गया है,इसीलिए आज विश्व विद्यालय के बाहर कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया “शिवराज बेरोजगार ठेला” लगाया और उस पर बैनर लगा कर बेरोजगार यूवाओ से अपील करी की वो अपनी डिग्री इस ठेले पर जमा करे ताकि ये डिग्री मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाये ओर उनसे निवेदन किया जाये की वो जिस शहर मै जाये रोजगार देने का ठेला लेकर निकले ना की नौटंकी के लीये खिलौने इकठ्ठे करने का,आज प्रदेश मै 30 लाख युवा बेरोजगार घूम रहे है,चपरासी की नोकरी के लीये पीएचडी करने वाले वाले लोग भी फार्म भर रहे है,मुख्यमंत्री को शर्म आना चाहीये,कांग्रेस ने है कोई बेरोजगार युवा जो अपनी डिग्री देना चाहता हो,के नारे भी लगाये कार्यक्रम मै मुख्य रूप से कई कांग्रेस जन उपस्थित थे.
Comments are closed.