पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों पश्चिम बंगाल की ओर से झारखंड आ रहे थे। आरोपितों में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के अमड़ा निवासी सब्बीर हुसैन खान और उसका साथी करीमउल्लाह खान शामिल है। आरोपितों के पास से आठ डेटोनेटर और आठ जेल विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए है। दोनों को चाकुलिया थाना में लाकर पूछताछ की गई। लेकिन कुछ बताने से दोनों इंकार करते रहे। हालांकि कहां से विस्फोटक की खरीद की गई। इसकी जानकारी पुलिस ने ली।
यह भी पढ़ें
5250400cookie-checkविस्फोटक के साथ दो युवक गिरफ्तार
Comments are closed.