आजमगढ़: अपनी मांगों को लेकर चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन करते चीनी मिल के कर्मचारी।आजमगढ़ जिले की सठियांव चीनी मिल के कर्मचारी वेतन विसंगति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हम लोगों की समस्याओं का समाधान नही हो जाता तब तक हम लोग काम पर नहीं लौटेगें। सुबह से ही बड़ी संख्या में कर्मचारी प्रदर्शन कर गेट पर ही जुटे रहे। प्रदर्शन कर रहे पीड़ित प्रवेश चौहान ने बताया कि दो माह पहले सठियांव चीनी मिल में काम करने के लिए सिसोदिया रिसर्च लेबोटरी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से इंजीनियर, फोरमैन, आपरेटर, लेबर आदि विभिन्न पदों पर सैंकड़ो कर्मियों को नियुक्त किया गया। पहले महीने ही वेतन नियुक्ति के समय जितना बताया गया था उससे कम आए तो कर्मियों ने विरोध किया तो कहा गया कि अगले महीने जुड़ कर आएगा, पर अभी तक हम लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। ऐसे में हम लोग प्रदर्शन के लिए बाध्य हो रहे हैं।कम दिया जा रहा वेतनप्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि इस बार भी कर्मचारियों को नियुक्ति के समय जितना कहा गया था उससे पांच हजार से लेकर दो हजार तक कम वेतन दिया जा रहा है। यह कर्मचारियों का शोषण है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमारी समस्याओं पर विचार नहीं किया जाता हम लोग काम पर नहीं लौटेंगे।
यह भी पढ़ें
6698500cookie-checkवेतन विसंगति को लेकर कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, समस्याओं के समाधान की मांग
Comments are closed.