हापुड़ में युवक को सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने शांति भंग करने के लिए वॉट्सएप स्टेटस पर धार्मिक टिप्पणी की थी, जिसकी पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आ गई।पुलिस ने आनन-फानन में मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस छानबीन में आरोपी युवक शहर के मोहल्ला बराही निवासी वैभव निकला, जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है।सर्विलांस सेल सोशल मीडिया पर रख रही नजरकोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस निगरानी बरत रही है। इसलिए लोग किसी भी सूरत में अफवाह पर ध्यान न दें। कोई भी धार्मिक या ऐसी टिप्पणी न की जाए। जिससे समस्या हो। सर्विलांस सेल द्वारा सोशल मीडिया पर पल-पल नजर रखी जा रही
यह भी पढ़ें
5773200cookie-checkवॉट्सएप पर भड़काऊ स्टेटस डालने पर गिरफ्तार, सीओ बोले-साइबर सेल की सोशल मीडिया पर पैनी नजर
Comments are closed.