जींद: सफीदों में मतदान केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।हरियाणा के जींद के सफीदों में हुए पालिका प्रधान व पार्षद पद के चुनावों में मतगणना के दिन वार्ड नंबर 8 के पार्षद पद के लिए परिणाम सामने नहीं आ सका। रिटर्निंग अधिकारी एवं SDM सत्यवान मान की ओर से इसका प्रमुख कारण EVM मशीन की डिस्पले में खराबी बताया गया था। जिसके चलते शुक्रवार को फिर से मतदान करवाया जा रहा है। इस वार्ड से पिंकी रानी व मधु रानी चुनाव लड़ रही हैं।चुनाव आयोग ने पहले यहां पर 3 बूथ बनाए गए थे और अब उनकी संख्या घटाकर 2 रखी गई है। शुक्रवार को इस वार्ड के 1393 मतदाता अपने मताधिकार का दोबारा प्रयोग कर रहे हैं। जिनमें 758 पुरूष व 635 महिला वोटर शामिल है। ये 1393 मतदाता फिर से अपने वार्ड के लिए पार्षदा का चयन करेंगे। मतदान के उपरांत ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।गौरतलब है कि बुधवार को नगर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतगणना का कार्य सुचारु रूप से चल रहा था कि राउंड नंबर 4 के दौरान गिनती में व्यवधान पैदा हो गया। इस राउंड में वार्ड नंबर 8 के पार्षद पद के लिए जब मशीनों में परिणाम जानने की कोशिश की तो एक मशीन में डिस्पले नहीं आया। मतगणना में जुटे अधिकारियों, कर्मचारियों व इंजीनियर ने काफी कोशिश की लेकिन मशीन में परिणाम डिस्पले नहीं हुआ। जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान मान ने घोषणा की कि मशीन में डिस्पले नहीं आ रहा है।बैंगलोर से आए इंजीनियर इस मशीन में दर्ज मतों का प्रिंट निकालेंगे और उसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने वार्ड नंबर 8 के परिणाम आगामी प्रक्रिया तक रोक लिया। उसके बाद काफी कोशिशों के बाद ना तो प्रिंट निकला और ना ही डिस्पले आया। जिस पर प्रशासन ने चुनाव आयोग इस सारे मामले की जानकारी दी। इसी बीच इस वार्ड की प्रत्याशी पिंकी रानी व उनके पति महावीर सैनी अपने समर्थकों को साथ लेकर मतगणना केंद्र के पास रोड पर धरने पर बैठ गए तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से 24 जून को वार्ड के पार्षद पद के लिए पुन: निर्देश आए। इस समय शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया चल रही है।

Comments are closed.