50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

वोलोडिमिर जेलेंस्की जीवनी (जीवन परिचय) (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi)

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय, जीवनी, बायोग्राफी, जन्म, शिक्षा, फिल्म, मूवी, कॉमेडी, परिवार, पत्नी, नेटवर्थ (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi) (Net Worth, Birth, Education, Religion, Caste, Movie, Comedy, Family, Wife, Height, Age)

जबसे यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू हुआ है। तबसे ही हर किसी की नजर यूक्रेन के राष्ट्रपति पर टीकी हुई है। हर किसी का कहना है कि इस समय उनपर काफी दबाव बना हुआ है। हालांकि वो इस युद्ध की स्थिति को संभालने के लिए अपने प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आज हम युद्ध के बारे में नहीं बल्कि उनके जीवन के बारे में जानकारी देंगे। इस बारे में बताएंगे कि वो किस तरह बने यूक्रेन के राष्ट्रपति। उन्होंने किस तरह से संभाली गद्दी। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत कम लोग हैं जो उनके बारे में जानते हैं।

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जीवन परिचय (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi)

यूक्रेन के राष्ट्रपति का नामवोलोडिमिर जेलेंस्कीजन्म कब हुआ (Birth)25 जनवरी 1978जन्म स्थान (Birth Place)क्रिविवि रिह, यूक्रेनीउम्र (Age)44 सालहाइट (Height)1.7 मीटरराजनीतिक दल (Political Party)सर्वेंट ऑफ द पीपलपिता का नाम (Father Name)ओलेक्सांद जेलेंस्कीमाता का नाम (Mother Name)रिम्मा जेलेंस्कीपत्नी का नाम (Wife)ओलेना किआशकोशिक्षा (Education)लॉ में ग्रेजुएशनबच्चे (Son)2जाति (Caste)यहूदीकब बने राष्ट्रपति7 जून 2019

वोलोडिमिर जेलेंस्की का जन्म, उम्र, परिवार एवं पत्नी (Birth, Age, Family and Wife)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की जिनका जन्म 25 जनवरी 1978 में तत्कालीन सोवियत संघ के दौरान हुआ। उनका जन्म स्थान रहा क्रिवी रिह। जिसके बाद ये शहर यूक्रेन का हिस्सा बन गया। वोलोडिमिर जेलेंस्की के माता- पिता यहूदी थे। उनके पिता एक प्रोफसर और उनकी माता एक इंजीनियर रह चुकी थी। वर्तमान में वोलोडिमिर जेलेंस्की जो की यूक्रेन के राष्ट्रपति है कि उम्र 44 साल है. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना किआशको है, और इनके 2 बच्चे भी है.

वोलोडिमिर जेलेंस्की की शिक्षा एवं शुरूआती जीवन (Education and Early Life)

उनका शुरूआती बचपन मंगोलिया के एर्डेनेट में बीता। इसी कारण उनकी प्रारंभिक शिक्षा मंगोलिया में हुई। जिसके कारण उन्होनें यूक्रेनी और रूसी भाषा में अपनी पकड़ बनाई। लेकिन जैसे ही वो युवा अवस्था में आए वो वापस यूक्रेन पहुंच गए और 1995 में उन्होंने कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। लेकिन उन्होंने लॉ की डिग्री पास करने के बाद अपना करियर उसमें नहीं बनाया। क्योंकि उन्हें शुरू से ही कॉमेडी और थिएटर का शौक था। इसलिए वो उसकी तरफ ज्यादा आकर्षित दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने 1997 में पर्फामेंस ग्रुप, क्वार्टल 95, केवीएन में हिस्सा लिया और इसके फाइनल में पहुंचे।

वोलोडिमिर जेलेंस्की का फिल्मी करियर (Volodymyr Zelensky Movies)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने 2003 में अपनी कॉमेडी टीम तैयार की। जिसके बाद यूक्रेन के नेटवर्क का निर्माण किया। आपको बता दें कि, इस शो को अरबपति मालिक इहोर कोलोमोइस्की ने फाइनेंस किया।2010 में वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन टेलीविजन के सबसे प्रसिद्ध कलाकार बन गए। जिसके बाद उन्हें बेक टू बेक टीवी शो और फिल्में मिलनी शुरू हो गई।जिसमें से हैं लव इन द बिग सिटी (2009) और रेजेव्सकी वर्सेज नेपोलियन (2012) शामिल हैं।2015 में वोलोडिमिर जेलेंस्की लोकप्रिय टेलीविजन सर्वेंट ऑफ द पीपुल के स्टार बने और उन्होंने उसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति की भूमिका निभाई।2018 में वोलोडिमिर जेलेंस्की ने केवर्टल 95 अपने करियर की आखिरी फिल्म बनाई। जिसके बाद उन्होंने इसका साथ छोड़ दिया।

सालमूवीरोल2009लव इन द बिग सिटीइगोर2011ऑफिस रोमांस / ऑवर टाइमअनातोली एफ्रेमोविच नोवोसेल्टसेव2012लव इन द बिग सिटी 2इगोर2012रजेव्सकी वर्सस नेपोलियननेपोलियन20128 फर्स्ट डेट्सनिकिता सोकोलोव2014लव इन वेगासइगोर जेलेंस्की20158 न्यू डेट्सनिकिता एंड्रीविच सोकोलोव

वोलोडिमिर जेलेंस्की टीवी सीरियल (Volodymyr Zelensky comedy and TV Serial)

सालटीवी सीरियलरोल2008-2012सवातिवसील पेत्रोववच2015-2019सर्वेंट ऑफ द पीपुलवसील पेत्रोववच2006तांती झ झिरकामीवसील पेत्रोववच

वोलोडिमिर जेलेंस्की का पॉलिटिकल करियर (Political Career)

साल 2014 वोलोडिमिर जेलेंस्की के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। इस साल यूक्रेन की जनता ने रूसी समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के खिलाफ विद्रोह करना शुरू कर दिया। जिसका जवाब देने के लिए रूस ने यूक्रेन पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसके कारण रूस क्रीमिया पर कब्जा करने में कामयाब हो गया। ऐसे में यूक्रेन की स्थिति गंभीर होने लगी। जिसके एक साल बाद पॉलिटिकल सटायर सर्वेंट आफ पीपल ने वोलोडिमिर जेलेंस्की का नाम राष्ट्रपति के लिए चुना।

वोलोडिमिर जेलेंस्की ने संभाली राष्ट्रपति की कमान (Volodymyr Zelensky President of Ukraine)

अपना फिल्मी करियर को छोड़ 2019 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा। जिसके बाद उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को चुनौती दी और भारी बहुमत के साथ यूक्रेन की कमान राष्ट्रपति के तौर पर संभाली। उनके राष्ट्रपति बनते ही यूक्रेन की जनता काफी प्रसन्न दिखाई दी उनका कहना था कि, अब हमें अपना पसंदीदा राष्ट्रपति मिल गया है। इसी के साथ शुरू हुआ वोलोडिमिर जेलेंस्की का पॉलिटिकल करियर।

वोलोडिमिर जेलेंस्की नेटवर्थ (Volodymyr Zelensky Net Worth)

सन 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति की नेटवर्थ 705 मिलियन डॉलर के आसपास है.

वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन-रूस युद्ध में (Volodymyr Zelensky in Ukraine-Russia War)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की यूक्रेन-रूस युद्ध में अब काफी दबाव महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि रूस ने हमें चारों ओर से घेरा हुआ है हम डरे हुए हैं, लेकिन अपने देश की रक्षा के लिए हम पीछे नहीं हटेंगे. आपको बता दें कि इस युद्ध के चलते दुनिया के कई देशों ने रूस की कड़ी से कड़ी निंदा की है. और साथ ही रूस के साथ व्यापार करने पर बन लगाने का भी ऐलान कर दिया है, लेकिन कोई भी देश यूक्रेन की रक्षा के लिये सामने नहीं आया है. इस वजह से राष्ट्रपति जेलेंस्की की उम्मीद टूट गई है. पर फिर भी वे अपने देश की जनता को दुश्मनों से लड़ने के लिए हौसला दे रहे हैं. और उन्हें प्रेरित कर रहे हैं. अब देखना है कि यह युद्ध कब खत्म होता है.

FAQ

Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की कौन हैं? Ans : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति हैं। Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का कब हुआ जन्म? Ans : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की का जन्म 25 जनवरी 1978 में हुआ। Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की किस चीज में रखते हैं सबसे ज्यादा दिलचस्पी? Ans : उन्हें सबसे ज्यादा कॉमेडी और एक्टिंग में है दिलचस्पी। Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की कब बने यूक्रेन के राष्ट्रपति? Ans : 7 जून 2019 में बने यूक्रेन के राष्ट्रपति। Q : वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की यूक्रेन हमले पर किस तरह कर रहे हैं काम? Ans : यूक्रेन पर हुए हमले शांति से संभालने की कर रहे हैं उचित कौशिश।

अन्य पढ़ें –

जो बाइडेन का जीवन परिचयव्लादिमीर पुतिन का जीवन परिचयशीत युद्ध क्या हैडोनाल्ड ट्रम्प का जीवन परिचय

808570cookie-checkवोलोडिमिर जेलेंस्की जीवनी (जीवन परिचय) (Volodymyr Zelensky Biography in Hindi)
Artical

Comments are closed.

‘Our Constitution is the basis of our unity,’ says PM Modi in Lok Sabha | India News     |     Bihar Vijay Sinha Said Who Raise Question On Nitish Visit Should Tell How These People Became Kings Of Palaces – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:डिप्टी Cm विजय सिन्हा बोले     |     Hardoi: Pregnant Woman Dies After Giving Birth To Son, Family Members Created A Ruckus – Amar Ujala Hindi News Live     |     Uttarakhand Nikay Chunav Two Out Of 11 Municipal Corporations Will Have Obc Mayors Read All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live     |     Mp News: Cm Yadav Will Give Scholarships Worth Rs 332 Crore To 60 Lakh Children Today – Amar Ujala Hindi News Live     |     Female Tigress Seen Playing With Cub In Ramgarh Vishdhari – Amar Ujala Hindi News Live     |     Video Stone Pelting Between Two Parties In Nuh Girl Dies In Fire Hindi News, Video Stone Pelting Between Two Parties In Nuh Girl Dies In Fire News In Hindi     |     Controversy Over Serving Wild Chicken For Dinner To Cm And Other Guests In Kupvi, Bjp Raises Questions – Amar Ujala Hindi News Live     |     अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, कब्ज़ा हटाने गई वन टीम पर हमला, 6 से अधिक कर्मचारी घायल     |     Nureca Limited Certified as a Great Place to Work     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088